Suvendu Adhikari का करीबी गिरफ्तार, नौकरी का झांसा देकर ठगी का आरोप
Advertisement
trendingNow1914483

Suvendu Adhikari का करीबी गिरफ्तार, नौकरी का झांसा देकर ठगी का आरोप

बंगाल में चुनावों के बाद भी राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ  है. ममता के विरोधियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. अब सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के करीबी राखल बेरा को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 

 राखल बेरा (फाइल फोटो).

कोलकाता: सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के करीबी राखल बेरा को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बेरा को 2019 में सिंचाई और जलमार्ग मंत्रालय (Irrigation & Waterways Ministry) में फर्जी नौकरी का झांसा देकर शिकायतकर्ता को ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि बोरा ने नौकरी का झांसा देकर 2 लाख रुपये लिए लेकिन नौकरी नहीं लगवाई. सुवेंदु अधिकारी 2019 में सिंचाई और जलमार्ग मंत्री थे.

क्या कहना है पुलिस का

भाजपा नेता और पश्चिम बंगाल विधान सभा में विपक्ष के नेता, सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के करीबी सहयोगी राखल बेरा को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. अधिकारी के करीबी माने जाने वाले बेरा को मानिकतला पुलिस ने सुजीत डे नामक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए, कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'एक आरोपी राखल बेरा को मानिकतला पुलिस स्टेशन द्वारा फाइनेंशियल फ्रॉड के मामले में गिरफ्तार किया गया है.'

यह भी पढ़ें: भवानीपुर बाई-पोल में इस तरह ममता का साथ देगी कांग्रेस, CPM चिंतित!

अन्य आरोपियों की तलाश जारी

कोलकाता पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी राखल बेरा ने कथित तौर पर जुलाई और सितंबर 2019 के बीच चंचल नंदी और अन्य के साथ मिलकर आपराधिक साजिश रची और एक नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने वाला रैकेट चलाया. शिकायतकर्ता सुजीत डे ने नौकरी की तलाश में दोनों से संपर्क किया, दोनों ने कथित तौर पर डे को सिंचाई और जलमार्ग मंत्रालय में नौकरी दिलाने का वादा किया और 2 लाख रुपये ठग लिए. कोलकाता पुलिस सूत्रों ने खुलासा किया कि जांच चल रही है और पुलिस इस धोखाधड़ी और फर्जी नौकरी रैकेट में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

LIVE TV
 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news