Trending Photos
Punjab Police Arrests BJP Leader Tajinder Singh Bagga: पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने आज (शुक्रवार को) बीजेपी (BJP) नेता तजिंदर सिंह बग्गा (Tajinder Singh Bagga) को गिरफ्तार कर लिया. पंजाब पुलिस ने बग्गा को दिल्ली (Delhi) से अरेस्ट किया. बग्गा की गिरफ्तारी के बाद उनके परिवार ने प्रदर्शन किया और अरविंद केजरीवाल पर तानाशाही के आरोप लगाए. परिजनों ने बग्गा की गिरफ्तारी को गलत बताया.
बता दें कि पंजाब पुलिस ने ये कार्रवाई 1 अप्रैल 2022 को मोहाली में दर्ज मामले पर की है. पंजाब पुलिस ने आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सन्नी सिंह आहलूवालिया की शिकायत पर ये मामला दर्ज किया था. सन्नी सिंह आहलूवालिया ने अपनी शिकायत में कहा था कि तजिंदर सिंह बग्गा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं और इसके लिए लोगों को भड़का रहे हैं. इतना ही नहीं बग्गा लोगों की धर्मिक भावनाओं को भड़का कर अरविंद केजरीवाल को नुकसान पहुंचा सकते हैं और साथ ही समाज में बिखराव की स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.
सन्नी सिंह आहलूवालिया की शिकायत पर पंजाब पुलिस ने मोहाली में साइबर क्राइम थाने में धारा 153-A, 505, 505(2), 506 के तहत 1 अप्रैल 2022 को मामला दर्ज किया था. इसके बाद पंजाब पुलिस ने बग्गा को पांच बार पूछताछ के लिए (9, 11, 15, 22 और 28 अप्रैल को) नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन पूछताछ में शामिल ना होकर बग्गा पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट चले गए थे और दर्ज मामले को रद्द करने की मांग की थी.
पंजाब पुलिस ने भी बयान जारी कर कहा कि मोहाली में दर्ज मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, तजिंदर सिंह बग्गा को पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन जब वो पूछताछ में शामिल नहीं हुए तो 6 मई को सुबह बग्गा को दिल्ली के जनकपुरी के उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया और आगे के कार्रवाई के लिए पंजाब ले जाया जा रहा है.
दरअसल अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की विधान सभा में मार्च में कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म को टैक्स फ्री करने को लेकर बयान दिया था, जिसको लेकर बीजेपी ने आपत्ति जताई थी और केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था, जिसके जवाब में पंजाब पुलिस बीजेपी के कई नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जिन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
IPC-153-A जो कोई किसी धर्म (जाति और समुदाय) या संप्रदाय अथवा किसी धार्मिक भावनाओं पर कोई ऐसा कार्य समूहों द्वारा किया जाता है, जिससे लोक शांति में बाधा उत्पन्न होती है, तो आईपीसी धारा 153A के अंतर्गत अपराधी होगा, जिसे 3 वर्ष कारावास या जुर्माना या फिर दोनों भी हो सकते हैं.
IPC-505 विभिन्न समुदायों के बीच शत्रुता, घृणा या वैमनस्य की भावनाएं पैदा करने के आशय से असत्य कथन, जनश्रुति, आदि, परिचालित करना. सजा- तीन वर्ष कारावास, या आर्थिक दण्ड, या दोनों.
IPC-505(2) विभिन्न समुदायों के बीच शत्रुता, घृणा या वैमनस्य की भावनाएं पैदा करने के आशय से झूठे बयान आदि फैलाना. शत्रुता, घृणा या वैमनस्य की भावनाएं पैदा करने के आशय से पूजा के स्थान आदि में झूठे बयान या भाषण आदि देना. इसी धारा के तहत आते हैं.
IPC-506 धारा 506 में किसी को धमकी देने को अपराध की श्रेणी में रखा गया है. आईपीसी की इन दोनों धाराओं में अपराध साबित होने पर दो-दो साल की सजा और अर्थदंड से दंडित किया जाता है.
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, 'तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस के 50 जवान घर से गिरफ्तार करके ले गए. तजिंदर बग्गा एक सच्चा सरदार है उसे ऐसी हरकतों से ना डराया जा सकता है, ना कमजोर किया जा सकता है. एक सच्चे सरदार से इतना डर क्यों?'
तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस के 50 जवान घर से गिरफ्तार करके ले गए@TajinderBagga एक सच्चा सरदार है उसे ऐसी हरकतों से ना डराया जा सकता है, ना कमजोर किया जा सकता
एक सच्चे सरदार से इतना डर क्यों ?
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 6, 2022
कपिल मिश्रा ने अपने अगले ट्वीट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए लिखा, 'पंजाब की पुलिस का इस्तेमाल केजरीवाल के पर्सनल नाराजगी, पर्सनल खुन्नस को निपटाने के लिए किया जा रहा है. ये पंजाब का, पंजाब के जनादेश का अपमान है. तजिंदर बग्गा के साथ आज सारा देश खड़ा है. केजरीवाल एक सच्चे सरदार से डर गए.'
पंजाब की पुलिस का इस्तेमाल केजरीवाल के पर्सनल नाराजगी, पर्सनल खुन्नस को निपटाने के लिए किया जा रहा है
ये पंजाब का, पंजाब के जनादेश का अपमान है
तजिंदर बग्गा के साथ आज सारा देश खड़ा है
केजरीवाल एक सच्चे सरदार से डर गए
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 6, 2022
एक अन्य ट्वीट में कपिल मिश्रा ने तजिंदर सिंह बग्गा के पिता के साथ मारपीट का आरोप भी लगाया. उन्होंने ट्वीट किया, 'तजिंदर बग्गा के बूढ़े पिता के साथ भी मार-पीट की गई. उनके मुंह पर पंच मारा गया. ये पुलिस की वर्दी में गुंडे भेजे गए हैं क्या? ये गिरफ्तारी हैं या अपहरण?'
तजिंदर बग्गा के बूढ़े पिताजी के साथ भी मार पीट की गई
उनके मुंह पर पंच मारा गया
ये पुलिस की वर्दी में गुंडे भेजे गए हैं क्या?
ये गिरफ्तारी हैं या अपहरण ?#iStandWithTajinderBagga
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 6, 2022
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने एक वीडियो जारी करके कहा कि ऐसा लगता है कि अरविंद केजरीवाल ने अपनी सारी पुलिस तजिंदर सिंह बग्गा को चुप कराने के लिए लगा दी है. 50-50 पुलिस वाले उनके घर में घुस गए, जबकि कोर्ट पहले ही कह चुका था कि ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए. अभी तो जांच शुरू ही हुई थी. सोशल मीडिया पर सवाल उठाने के मामले में पुलिस का इस प्रकार से इस्तेमाल भारत के इतिहास में कभी नहीं हुआ है. ऐसा लगता है कि पंजाब की पुलिस पंजाब की कानून-व्यवस्था को छोड़कर दिल्ली के लोगों को गिरफ्तार करने के लिए लगा दी गई है.
ये भी पढ़ें- भूकंप से कांपा पाकिस्तान, रिक्टर स्केल पर 5.1 रही तीव्रता
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में जगह-जगह पंजाब पुलिस के लोग घूम रहे हैं. तजिंदर सिंह बग्गा एक बहादुर और सच्चा सरदार है. केजरीवाल एक सच्चे सरदार से डर गए हैं. अभी तो केजरीवाल के पास पुलिस आए हुए 1 महीना भी नहीं हुआ है और एक्टिविस्टों को उठाया जा रहा है. अरविंद केजरीवाल का डिक्टेटर वाला चेहरा सबके सामने है.