Tajinder Singh Bagga Update: बग्गा को पकड़ने दागी DSP भेजा, ड्रग तस्करों से है लिंक; BJP नेता का बड़ा आरोप
Advertisement
trendingNow11176611

Tajinder Singh Bagga Update: बग्गा को पकड़ने दागी DSP भेजा, ड्रग तस्करों से है लिंक; BJP नेता का बड़ा आरोप

Tajinder Singh Bagga Case: बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछा है कि उनका ड्रग तस्कर सरबजीत से क्या कनेक्शन है. ड्रग तस्करों के साथी DSP को बग्गा को अरेस्ट करने के लिए क्यों भेजा गया.

Tajinder Singh Bagga Update: बग्गा को पकड़ने दागी DSP भेजा, ड्रग तस्करों से है लिंक; BJP नेता का बड़ा आरोप

Manjinder Singh Sirsa Accused Punjab DSP: तजिंदर सिंह बग्गा (Tajinder Singh Bagga) के मामले में बीजेपी (BJP) नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने पंजाब पुलिस (Punjab Police) पर बड़ा आरोप लगाया है. सिरसा ने कहा कि बग्गा को गिरफ्तार करने के लिए दागी DSP कुलजिंदर सिंह (Kuljinder Singh) को भेजा गया. इस DSP का ड्रग तस्करों से लिंक है.

DSP के खिलाफ 4 राज्यों में चल रहे केस

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि ये कुलजिंदर सिंह वो डीएसपी है, जो पंजाब में RDX लेकर आ रहा था. जो 700 करोड़ की ड्रग तस्करी में सरबजीत सिंह का साथी है, जिसके ऊपर 4 राज्यों में ड्रग केस में मुकदमे चल रहे हों, वो सरबजीत सिंह जो आज कल पंजाब पुलिस की गिरफ्त में है. बजाय इसके कि सीएम भगवंत मान इसको जेल में डाल देते. 700 करोड़ रुपये के ड्रग केस के आरोपी सरबजीत सिंह के कहने पर DSP कुलजिंदर को लगवाया है.

सिरसा ने केजरीवाल से पूछा ये सवाल

सिरसा ने कहा कि मैं दिल्ली के सीएम केजरीवाल से जिन माताओं के बच्चे नशे के कारण मारे गए, उनकी तरफ से पूछता हूं कि 700 करोड़ रुपये की ड्रग तस्करी के आरोपी सरबजीत से आपका क्या लेना-देना है.

ये भी पढ़ें- अजान विवाद के बीच उर्दू में लिखी हनुमान चालीसा की एंट्री, इतनी बढ़ गई डिमांड

पंजाब पुलिस के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज

बता दें कि शुक्रवार तड़के पंजाब पुलिस बीजेपी नेता तजिंदर सिंह बग्गा के घर पहुंची थी और उन्हें पूछताछ के लिए अपने साथ पंजाब ले जाने लगी थी. रास्ते में हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस को रोक लिया था और आगे पंजाब जाने नहीं दिया था. इसके बाद बग्गा को वापस दिल्ली लाया गया था. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस के खिलाफ अपहरण का केस भी दर्ज किया है.

तजिंदर सिंह बग्गा ने आरोप लगाया कि पंजाब पुलिस ने उनके और उनके पिता के साथ मारपीट की. जांच में मारपीट करने पुष्टि हुई है. बदले की राजनीति के तहत ऐसा किया गया. लेकिन मैं सीएम केजरीवाल से कहना चाहता हूं कि मैं कश्मीरी पंडितों की आवाज हमेशा उठाता रहूंगा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news