Corona Vaccination में ये बदलाव लाकर सबको लगाया जा सकता है टीका, Azim Premji ने बताया आइडिया
Advertisement
trendingNow1853927

Corona Vaccination में ये बदलाव लाकर सबको लगाया जा सकता है टीका, Azim Premji ने बताया आइडिया

विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी (Azim Premji) ने कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) में तेजी लाने के लिए सरकार को आइडिया दिया है. प्रेमजी का कहना है कि सरकार को इस काम में प्राइवेट सेक्टर को भी शामिल करना चाहिए. 

विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी (फाइल फोटो)

बेंगलुरू: देश के कुछ हिस्सों में दोबारा से बढ़ रहे कोरोना (Coronavirus) के मामलों से सरकार की परेशानी बढ़ गई है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार देश में वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) ड्राइव चला रही है लेकिन स्पीड धीमी है. अब हालात को देखते हुए विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी (Azim Premji) ने सरकार को आइडिया दिया है. 

  1. वित्त मंत्री को दिया आइडिया
  2. 400 रुपये में लग सकता है टीका
  3. देश के 5 राज्यों में बढ़ रहे हैं मामले

वित्त मंत्री को दिया आइडिया

बेंगलुरू चैंबर ऑफ इंडस्ट्री एंड कॉमर्स की ओर से आयोजित एक संवाद सत्र को संबोधित करते हुए अजीम प्रेमजी (Azim Premji) ने कहा कि वैक्सीनेशन ड्राइव में तेजी लाने के लिए सरकार को प्राइवेट सेक्टर की मदद लेनी चाहिए. कार्यक्रम में मौजूद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को संबोधित करते हुए अजीम प्रेमजी ने कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए वैक्सीनेशन ड्राइव की स्पीड बढ़ाने की जरूरत है. यदि सरकार इस काम में प्राइवेट सेक्टर की मदद लेती है तो इस काम को तेजी से किया जा सकता है. 

400 रुपये में लग सकता है टीका

उन्होंने वित्त मंत्री को एक उदाहरण देते हुए कहा कि यदि हम 300 रुपये में सीरम इंस्टिटयूट से कोरोना वैक्सीन लेकर प्राइवेट अस्पताल या नर्सिंग होम को उपलब्ध करवाएं और उसे अधिकतम 100 रुपये मुनाफा कमाने की अनुमति दें तो 400 रुपये प्रति शॉट के साथ देश की बड़ी जनसंख्या को टीका (Corona Vaccination) लगाया जा सकता है. सरकार की तारीफ करते हुए अजीम प्रेमजी ने कहा कि रिकॉर्ड समय में कोरोना वैक्सीन बनाकर और उसे लगाने के लिए ड्राइव शुरू करके सरकार ने बेहतरीन काम किया है. बस अब उसमें गति लाने की जरूरत है. 

ये भी पढ़ें- अजीम प्रेमजी ने कर्मचारियों से कहा, 'मेरा बेटा रिशद विप्रो को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगा'

देश के 5 राज्यों में बढ़ रहे हैं मामले

बता दें कि महाराष्ट्र, केरल समेत देश के 5 राज्यों में फिर से कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ने लगे हैं. जिसके चलते महाराष्ट्र के कई शहरों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. लोगों को बिना मास्क के निकलने पर जुर्माने की चेतावनी भी दी जा रही है. वहीं देश में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में अभी तक 1.11 करोड़ से ज्यादा फ्रंटलाइन वर्कर और स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण हो सका है. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news