West Bengal Elections 2021: Mamata Banerjee के समर्थन में Tejashwi Yadav की अपील, बोले- बंगाल के बिहारी लोग TMC को करें वोट
Advertisement

West Bengal Elections 2021: Mamata Banerjee के समर्थन में Tejashwi Yadav की अपील, बोले- बंगाल के बिहारी लोग TMC को करें वोट

बिहार में चुनावी जंग हारने के बाद अब आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव असम और पश्चिम बंगाल के चुनावी रण में कूद पड़े हैं. तेजस्वी ने कहा कि उनका पहला लक्ष्य बीजेपी को आगे बढ़ने से रोकना है. 

फोटो साभार: ANI

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) में सेकुलर पार्टियों के बीच एकता कायम करने का प्रयास करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सोमवार को TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बिहार मूल के लोगों से सत्तारूढ़ टीएमसी को वोट देने की अपील की.

BJP को रोकना पहला लक्ष्य

बैठक के बाद तेजस्वी ने कहा कि आरजेडी का पहला लक्ष्य बंगाल में भाजपा को आगे बढ़ने से रोकना है. हालांकि तेजस्वी ने अभी भी टीएमसी से गठबंधन के सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि आगामी चुनाव आदर्शों और मूल्यों को बचाने की लड़ाई होगी. हमारी पार्टी का रुख सीएम ममता को पूरा समर्थन देना है. 

ये भी पढ़ें:- चुनावी गठबंधन की अटकलों के बीच ममता बनर्जी से मिले तेजस्वी यादव

ममता ने कहा-हम साथ-साथ हैं

इस दौरान तेजस्वी ने बंगाल विधान सभा क्षेत्रों में रहने वाले बिहार के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे सभी ममता बनर्जी का साथ दें. इस पर बनर्जी ने कहा कि उनके और जेल में बंद लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) के मन में एक-दूसरे के प्रति सम्मान है. ममता बनर्जी ने कहा, 'हम लड़ रहे हैं. तेजस्वी भाई भी लड़ रहे हैं, हम साथ-साथ हैं.’

LIVE TV

Trending news