Trending Photos
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में सिक्युरिटी फोर्सेस (Security Forces) का ऑपरेशन ऑल आउट (Operation All Out) जारी है, जिसके कारण सभी आतंकवादी और आतंकी संगठन बौखलाए हुए हैं.
खुफिया एजेंसियों (Intelligence Agencies) ने अलर्ट जारी किए हैं. आपको बता दें कि Zee News के पास अलर्ट की कॉपी हैं. एक के बाद एक कई अलर्ट जारी किए गए हैं. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा की साजिश को बेनकाब कर दिया गया है. एक बार फिर आतंकी सिक्युरिटी फोर्सेस (Security Forces) को अपना निशाना बना सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक आतंकी घुसपैठ को तैयार हैं.
खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी करते हुए सुरक्षाबलों को जानकारी दी है कि आतंकियों का ग्रुप भारत में घुसपैठ को तैयार है. वहीं आतंकी एक बार फिर सुरक्षाबलों पर हमला कर सकते हैं. इसलिए अर्धसैनिक बल क्षण (Paramilitary Force Movement) के दौरान बेहद सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है.
ये भी पढें: Sulli Deals के बाद अब Bulli Bai, इस ऐप पर लग रही मुस्लिम महिलाओं की ऑनलाइन बोली
Zee News के पास पहले अलर्ट के मुताबिक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद आने वाले दिनों में लोकल पुलिस पर हमला कर सकते हैं. जैश का आतंकी जाहिद अहमद वानी और उसके साथ दो आतंकी इस साजिश को पुलवामा (Pulwama) के पास अंजाम दे सकते हैं.
दूसरे अलर्ट (Alert) के मुताबिक आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के करीब 6 आतंकी जिनके साथ गाइड भी है, POK के एक गांव में कैम्प (Camp) बनाकर रुके हुए हैं. ये आतंकी किसी भी वक्त भारत की सीमा में घुसपैठ कर सकते हैं.
ये भी पढें: लखीमपुर हिंसा: SIT की बड़ी कार्रवाई, BJP कार्यकर्ताओं की हत्या के आरोपी गिरफ्तार
तीसरे अलर्ट के मुताबिक आतंकी संगठन सेना प्रतिष्ठान (Army Installations) और अर्धसैनिक बल क्षण (Paramilitary Force Movement) पर हमला कर सकते हैं. इस साजिश के लिए आतंकियों के एक ग्रुप जिसमें करीब 8 आतंकी हैं जो 2-3 ग्रुप में बंटे हुए हैं. इन आतंकियों का ग्रुप फोर्सेस पर हमले कर सकता है.
इस अलर्ट (Alert) के बाद से पैरामिलिट्री फोर्सेस (Paramilitary Forces) को पहले से ज्यादा अलर्ट पर रहने को कहा गया है ताकि आतंकी (Terrorists) अपने मंसूबों में कामयाब न हो पाए.
LIVE TV