सभी धर्मों की प्रार्थना सभा के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रखी नए थल सेना भवन की नींव
Advertisement
trendingNow1643929

सभी धर्मों की प्रार्थना सभा के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रखी नए थल सेना भवन की नींव

नया थल सेना भवन 7.5 लाख स्कावयर मीटर क्षेत्र में बनाया जा रहा है, जिसमें ऑफिस कॉम्प्लेक्स और पार्किंग सभी कुछ शामिल है.

फोटो- ANI

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज दिल्ली में नए थल सेना भवन की प्रस्तावित संरचना को लेकर भूमि पूजन किया. नया थल सेना भवन 7.5 लाख स्कावयर मीटर क्षेत्र में बनाया जा रहा है, जिसमें ऑफिस कॉम्प्लेक्स और पार्किंग सभी कुछ शामिल है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ यहां आर्मी चीफ एमएम नरावने भी मौजूद थे.

थल सेना भवन की नींव रखने के समारोह में सभी धर्मों के पुजारियों के साथ एक प्रार्थना सभा भी रखी गई. यहां करीब 6014 ऑफिस बनाए जाएंगे, जो 1684 अधिकारियों के कार्यालय होंगे. इनमें मिलिट्री, सिविलियन और 4330 सब-स्टाफ के कार्यालय होंगे. 

ऐसा अनुमान है कि नया थल सेना भवन पांच साल में बनकर तैयार हो जाएगा. इससे 2 लाख घंटों का स्किल्ड और अनस्किल्ड काम जेनरेट होगा और युवाओं को नौकरियां मिलेंगी. 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news