नया थल सेना भवन 7.5 लाख स्कावयर मीटर क्षेत्र में बनाया जा रहा है, जिसमें ऑफिस कॉम्प्लेक्स और पार्किंग सभी कुछ शामिल है.
Trending Photos
नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज दिल्ली में नए थल सेना भवन की प्रस्तावित संरचना को लेकर भूमि पूजन किया. नया थल सेना भवन 7.5 लाख स्कावयर मीटर क्षेत्र में बनाया जा रहा है, जिसमें ऑफिस कॉम्प्लेक्स और पार्किंग सभी कुछ शामिल है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ यहां आर्मी चीफ एमएम नरावने भी मौजूद थे.
A multi-faith prayer held at the foundation stone laying ceremony of the Thal Sena Bhawan in Delhi. pic.twitter.com/BwKHCQSFGe
— ANI (@ANI) February 21, 2020
थल सेना भवन की नींव रखने के समारोह में सभी धर्मों के पुजारियों के साथ एक प्रार्थना सभा भी रखी गई. यहां करीब 6014 ऑफिस बनाए जाएंगे, जो 1684 अधिकारियों के कार्यालय होंगे. इनमें मिलिट्री, सिविलियन और 4330 सब-स्टाफ के कार्यालय होंगे.
ऐसा अनुमान है कि नया थल सेना भवन पांच साल में बनकर तैयार हो जाएगा. इससे 2 लाख घंटों का स्किल्ड और अनस्किल्ड काम जेनरेट होगा और युवाओं को नौकरियां मिलेंगी.