चलती सड़क पर अगर किसी बस से लपटें निकलने लगें तो देखने वालों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ऐसा ही खतरनाक हादसा आज दिल्ली की एक DTC की बस में हुआ.
Trending Photos
नई दिल्ली: चलती गाड़ी में आग लगने की घटनाएं गर्मी के मौसम में कई बार सुनने को मिलती हैं. ऐसे में जब यह वाहन एक बड़ी सी बस हो तो मामला और भी डराने वाला हो जाता है. क्योंकि आसपास ईंधन से भरी गाड़ियां और कई लोग मौजूद होते हैं. बुधवार को एक ऐसा ही खौफनाक नजारा दिल्ली के महिपालपुर में देखने को मिला. जहां DTC की बस में आग लग गई और लोगों में डर फैल गया.
इस घटना का एक वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं. जिसमें आप जलती बस को देख सकते हैं. इस बस को देखकर लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन लगाया. हम वीडियो में फायर ब्रिगेड को बुलाने वाले शख्स की आवाज भी सुन सकते हैं. देखिए ये वीडियो...
दिल्ली के महिपालपुर में DTC बस में भीषण आग, दो दुकानें भी जली #Delhi @pramodsharma29 pic.twitter.com/7tTXRuGVGE
— Zee News (@ZeeNews) April 6, 2022
इस बस में आग लगने के बाद आसपास की 3-4 कूलर की दुकानों में भी आग लग गई. हम इस वीडियो में देख सकते हैं कि बस भले ही बीच सड़क पर है लेकिन उसकी लपटें दुकानों तक पहुंच रही हैं. आग के साथ निकलते धुएं के कारण पीछे की कोई भी चीज नजर नहीं आ रही है. वहीं लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल भी साफ दिख रहा है.
इसे भी पढ़ें: हल्दीराम ने व्रत के खाने के पैकेट में कर दी ये बड़ी गलती, लोगों का फूटा गुस्सा!
फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट को तकरीबन ढाई बजे कॉल मिली थी. जिसके बाद 9 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
LIVE TV