उठने लगे गांधी परिवार के समर्थन में सुर, पार्टी के ही सांसद बोले- 'प्रियंका गांधी को बनाओ कांग्रेस अध्यक्ष'
Advertisement
trendingNow11371752

उठने लगे गांधी परिवार के समर्थन में सुर, पार्टी के ही सांसद बोले- 'प्रियंका गांधी को बनाओ कांग्रेस अध्यक्ष'

Congress President Election: असम की बारपेटा लोकसभा सीट से सांसद खालिक ने ट्वीट किया कि राहुल गांधी जी फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनने से इनकार रह रहे हैं. मैं प्रियंका गांधी को सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार मानता हूं.

उठने लगे गांधी परिवार के समर्थन में सुर, पार्टी के ही सांसद बोले- 'प्रियंका गांधी को बनाओ कांग्रेस अध्यक्ष'

Congress President Election: कांग्रेस के लोकसभा सदस्य अब्दुल खालिक (MP Abdul Khaliq) ने बुधवार को प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) को पार्टी अध्यक्ष के चुनाव में उम्मीदवार बनाने की मांग उठाई और कहा कि वह सर्वश्रेष्ठ प्रत्याशी होंगी. 

प्रियंका के पक्ष में उठी मांग

असम की बारपेटा लोकसभा सीट से सांसद खालिक ने ट्वीट किया, ‘राहुल गांधी जी फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनने से इनकार रह रहे हैं. मैं प्रियंका गांधी को सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार मानता हूं. भारतीय परंपरा के अनुसार, वाड्रा परिवार की सदस्य होने के चलते अब वह गांधी परिवार की सदस्य नहीं रहीं.’ 

'राहुल जी नहीं बन रहे तो प्रियंका जी अध्यक्ष बनें'

बाद में उन्होंने समाचार एजेंसी भाषा को बताया कि कांग्रेस के एक कार्यकर्ता के रूप में मेरी यह भावना है. हमारी पार्टी का अध्यक्ष कौन होगा, यह कार्यकर्ता तय करेंगे. कोई दूसरा तय नहीं कर सकता. कार्यकर्ताओं की भावना है कि अगर राहुल जी अध्यक्ष नहीं बन रहे हैं तो प्रियंका जी बनें.’ 

पिछले दिनों राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी के हवाले से कहा कि वह और गांधी परिवार कोई सदस्य अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेगा. राजस्थान के घटनाक्रम के बाद गहलोत के चुनाव लड़ने पर संशय बना हुआ है, हालांकि पार्टी सांसद शशि थरूर 30 सितंबर को नामांकन दाखिल करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार, अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की गई और नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से आरम्भ हुई, जो 30 सितंबर तक चलेगी. 

ऐसी है प्रक्रिया

नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है. एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news