महाराष्ट्र में चोरों ने बनाया पूर्व पुलिस अधिकारी के घर को निशाना, हजारों का सामान ले भागे
topStories1hindi488663

महाराष्ट्र में चोरों ने बनाया पूर्व पुलिस अधिकारी के घर को निशाना, हजारों का सामान ले भागे

 सोमवार सुबह जब प्रबीर कुमार कुमार रोजाना की तरह जब पूजा करने के लिए कमरे में घुसे तो उन्होंने देखा की भगवना की मूर्ति और सोने चांदी के गहने गायब है.

महाराष्ट्र में चोरों ने बनाया पूर्व पुलिस अधिकारी के घर को निशाना, हजारों का सामान ले भागे

जितेंद्र शिंगाडे, नागपुर: महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस महासंचालक प्रबीर कुमार चक्रवर्ती के घर में चोरी हो गई है. सोमवार सुबह जब प्रबीर कुमार कुमार रोजाना की तरह जब पूजा करने के लिए कमरे में घुसे तो उन्होंने देखा की भगवना की मूर्ति और सोने चांदी के गहने गायब है. पूजा घर से इतनी बड़ी चोरी की जानकारी उन्होंने स्थानीय पुलिस को दी और रिपोर्ट दर्ज कराई. प्रदेश पुलिस के इतने बड़े पद पर तैनात पुलिसकर्मी के घर पर इतनी बड़ी चोरी होने के बाद पूरे महकमे में हड़कंप सा मच गया है. सभी अधिकारियों में सुगबुगाहट तो जारी है. हालांकि कोई भी खुलकर इस पर बोलने को तैयार नहीं है.


लाइव टीवी

Trending news