तुष्टिकरण वाली कांग्रेस की योजना को विफल करें, उत्तराखंड से अमित शाह ने की गुजारिश
Advertisement
trendingNow11096256

तुष्टिकरण वाली कांग्रेस की योजना को विफल करें, उत्तराखंड से अमित शाह ने की गुजारिश

कांग्रेस पर 'तुष्टिकरण की राजनीति' का सहारा लेने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को उत्तराखंड की जनता से 14 फरवरी के विधान सभा चुनाव में उसकी इस योजना को विफल करने का आहवान किया. 

तुष्टिकरण वाली कांग्रेस की योजना को विफल करें, उत्तराखंड से अमित शाह ने की गुजारिश

देहरादून: कांग्रेस पर 'तुष्टिकरण की राजनीति' का सहारा लेने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को उत्तराखंड की जनता से 14 फरवरी के विधान सभा चुनाव में उसकी इस योजना को विफल करने का आहवान किया. 

  1. उत्तराखंड से अमित शाह ने साधा निशाना
  2. शाह ने कांग्रेस नेताओं पर कसा तंज
  3. मुस्लिम यूनिवर्सिटीज को बताया कांग्रेस का तुष्टिकरण

'मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना तुष्टिकरण'

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन उत्तराखंड में कई रैलियों को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि मुस्लिम यूनिवर्सिटीज की स्थापना की कांग्रेस की योजना उसकी तुष्टिकरण की नीति का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस का सफाया हो गया है और इसी प्रकार का कुछ उत्तराखंड में भी होने वाला है. शाह ने कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस के लिए सैर सपाटे की जगह है लेकिन भाजपा के लिए यह भारत की संस्कृति की आत्मा है. 

शाह ने लोगों से पूछे सवाल

जनसभा में मौजूद लोगों से शाह ने यह भी पूछा कि वह जुम्मे की नमाज की छुटटी देने वाली सरकार चाहते हैं या ईगास पर छुटटी देने वाली सरकार. उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में कथित तौर पर जुम्मे की नमाज के लिए डेढ घंटे की छुटटी के आदेश दिए थे. उन्होंने कहा कि विकास कांग्रेस के बस की बात नहीं है. 

यह भी पढ़ें: TMC में भतीजे अभिषेक की टीम और पुराने नेताओं में टकराव? सीएम ममता ने उठाया ये बड़ा कदम

कांग्रेस नेताओं पर साधा निशाना

उन्होंने कहा, ‘पहाडों में रोहिंग्या मुसलमानों को भेजना, मुस्लिम यूनिवर्सिटीज की स्थापना करना जैसे काम ही कांग्रेस कर सकती है. उसने हमेशा लोगों को जाति, वर्ग, क्षेत्रीय और धार्मिक आधारों पर बांटा है.’ राहुल गांधी पर लोगों को कोविड रोधी टीके के बारे में गुमराह करने का आरोप लगाते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस नेता इसे 'मोदी टीका' कहते थे लेकिन बाद में डरकर उन्होंने खुद ही टीका लगवा लिया. 

यह भी पढ़ें: पूरे साल बंद रहता है यह मंदिर, केवल इस खास द‍िन 12 घंटे के ल‍िए खुलते हैं कपाट

कांग्रेस पर कसा तंज

उन्होंने कांग्रेस के 'चारधाम, चारकाम' के नारे पर भी तंज कसते हुए कहा कि उत्तराखंड के लिए चार काम करने का विचार नेहरू-गांधी परिवार की चौथी पीढ़ी को काफी देर से आया है. शाह ने कहा, ‘उत्तराखंड घूमने आईं प्रियंका जी को मैं बताना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी ने आपके लिए यहां करने को कुछ नहीं छोड़ा है.’ 

LIVE TV

Trending news