Trending Photos
तिरुचिरापल्ली: तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली हवाई अड्डे पर बम होने की एक संदिग्ध महिला फोनकर्ता की धमकी सघन तलाशी के बाद फर्जी साबित हुई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. हवाई अड्डे पर विभिन्न क्षेत्रों की तलाशी के दौरान कहीं से कोई विस्फोटक नहीं मिला.
अधिकारियों ने बताया कि फोनकर्ता ने हवाई अड्डा प्रबंधक को फोन करके कहा कि वहां एक बम फटने वाला है जिसके बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और पुलिस के कर्मियों ने यात्रियों एवं अन्य को वहां से हटाकर सघन तलाशी की. इस काम में खोजी कुत्तों और मेटल डिटेक्टर की भी मदद ली गयी लेकिन कहीं कोई बम नहीं मिला.
ये भी पढ़ें: फेक न्यूज़ पर सरकार ने दी पहली प्रतिक्रिया, प्रकाश जावड़ेकर ने कही ये बात
अधिकारियों ने बताया कि फोनकर्ता ने यह भी कहा कि हवाई अड्डे पर कुछ अधिकारी अपने पद के लायक नहीं हैं और मांग की कि उन्हें उनके पद से हटा दिया जाए. हवाई अड्डा प्रशासन मामले की जांच कर रहा है. वैसे धमकी भरे इस फोन के बाद चेन्नई हवाई अड्डे पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गयी थी.