तमिलनाडु के रास्ते आतंकियों के घुसने की आशंका, तिरुपति तिरुमला में भी हाईअलर्ट
Advertisement
trendingNow1566201

तमिलनाडु के रास्ते आतंकियों के घुसने की आशंका, तिरुपति तिरुमला में भी हाईअलर्ट

खासकर कर्नाटक, तमिलनाडु से जुड़ी सीमाओं पर चैकिंग ज्यादा बढ़ा दी गई है. तिरुपति में इस समय हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

आतंकी खतरे को देखते हुए सुरक्षा बंदोबस्त कड़े कर दिए गए हैं.
आतंकी खतरे को देखते हुए सुरक्षा बंदोबस्त कड़े कर दिए गए हैं.

तिरुपति: श्रीलंका से तमिलनाडु के रास्ते भारत में पाकिस्तानी आतंकियों के घुसने की खबरों ने पूरे दक्षिण भारत में हाई अलर्ट है. तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक सहित आंध्र प्रदेश में सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है. आतंकी किसी तीर्थ स्थल को भी निशाना बना सकते हैं. ऐसे में तिरुपति तिरुमला में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. इसलिए यहां पर भी चैकिंग व्यवस्था बढ़ा दी है.

खासकर कर्नाटक, तमिलनाडु से जुड़ी सीमाओं पर चैकिंग ज्यादा बढ़ा दी गई है. तिरुपति में इस समय हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

केरल के पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा ने एक खुफिया सूचना के बाद शुक्रवार को राज्य के सभी 14 जिलों के पुलिस अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए.  तमिलनाडु के कोयंबटूर में अलर्ट जारी किया गया कि लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के छह आतंकवादी श्रीलंका के रास्ते राज्य में घुसे हैं.

बेहरा ने पुलिस अधिकारियों से बस स्टेशनों, रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डों, धार्मिक स्थानों और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा है। कुछ स्थानों पर केरल की सीमा तमिलनाडु के साथ लगती है.

जानकारी के अनुसार, आतंकवादी समूह में एक पाकिस्तानी नागरिक और पांच श्रीलंकाई तमिल हैं. बेहरा के नोटिस में लोगों से कहा गया है कि अगर वह कोई भी संदिग्ध गतिविधि देखते हैं तो तुरंत नंबर 112 या पुलिस नियंत्रण कक्ष में 0471-2722500 पर कॉल करें. केरल और तमिलनाडु के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;