बंगाल में कांग्रेस नेता को घर से घसीटकर ले गए, पेड़ से बांधा, सरिया-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला, TMC नेताओं पर लगा आरोप
Advertisement
trendingNow12354320

बंगाल में कांग्रेस नेता को घर से घसीटकर ले गए, पेड़ से बांधा, सरिया-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला, TMC नेताओं पर लगा आरोप

West Bengal: पश्चिम बंगाल में बर्बरता की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ताजा मामला जलपाईगुड़ी के मैनागुड़ी इलाके का है. यहां 11 लोग एक कांग्रेस कार्यकर्ता को घर से घसीटते हुए दूर कहीं ले गए. उन्होंने उसे पेड़ से बांधा.मारा-पीटा कि कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई.

बंगाल में कांग्रेस नेता को घर से घसीटकर ले गए, पेड़ से बांधा, सरिया-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला, TMC नेताओं पर लगा आरोप

पश्चिम बंगाल में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. प्रदेश के जलपाईगुड़ी जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता की बेरहमी से हत्या कर दी गई. अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की कथित तौर पर पेड़ से बांधकर लोगों ने एक कांग्रेस कार्यकर्ता को मार डाला. उन्होंने बताया कि बुधवार रात पड़ोसियों के साथ किसी विवाद को लेकर माणिक रॉय को सरिया और डंडों से पीटा गया. इसके बाद रॉय को गंभीर हालत में जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया. रॉय की गुरुवार को मौत हो गई.

टीएमसी नेताओं पर लगा हत्‍या का आरोप
उनके परिवार के सदस्यों और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने दावा किया कि हमलावरों में से कुछ सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के थे. घटना के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. रॉय की पत्नी ने आरोप लगाया कि उन्हें कुछ समय से जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं. इस बीच, तृणमूल कांग्रेस नेता कुणाल घोष ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाना चाहिए. 

पड़ोसियों से था विवाद
अधिकारी ने बताया- मानिक रॉय का पिछले साल 2019 से अपने पड़ोसियों से विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते पहले भी मानिक के साथ मारपीट हो चुकी है, उनके घर में भी कई बार तोड़फोड़ की गई. आए दिन हो रही मारपीट और अन्य घटनाओं से परेशान मानिक घर छोड़कर सिलीगुड़ी में रहने लगे थे. वह कुछ ही दिन पहले ही अपने घर लौटे थे. मानिक ने अपनी जान का खतरा बताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और सुरक्षा की मांग की थी.

पत्‍नी का क्‍या है आरोप
मानिक की पत्नी स्वप्ना रॉय ने बताया कि पुलिस में शिकायत होने पर दबंगों ने शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया. लेकिन वो तैयार नहीं हुए. बुधवार रात को बप्पा रॉय और अमल दास फिर हमारे घर आए. उन्हें धमकी दी कि हम तुम्हें डीजल डालकर जिंदा जला देंगे. इसके बाद वो मानिक को घसीटते हुए बाहर ले गए. वहां से गाड़ी में बैठाकर वो मानिक को दूर तक ले गए

Trending news