UP Board ने सिलेबस से हटाई Rabindranath Tagore की कविता, TMC ने जताया ऐतराज
Advertisement
trendingNow1945188

UP Board ने सिलेबस से हटाई Rabindranath Tagore की कविता, TMC ने जताया ऐतराज

यूपी बोर्ड (UP Board) के सिलेबस से रबींद्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore) की कविता हटा दी है. इस फैसले का राजनीतिक विरोध शुरू हो गया है. 

विरोध प्रदर्शन करते हुए टीएमसी वर्कर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: यूपी बोर्ड (UP Board) के सिलेबस से रबींद्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore) की कविता को हटाए जाने के खिलाफ पश्चिम बंगाल में विरोध शुरू हो गया है. बंगाल (West Bengal) में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने (TMC) ने इस कदम को बंगाल का अपमान बताया है. 

  1. यूपी बोर्ड ने सिलेबस ने हटाई कविता
  2. बंगाल में शुरू हुआ राजनीतिक विरोध 
  3. TMC ने बनाया बड़ा मुद्दा

यूपी बोर्ड ने सिलेबस ने हटाई कविता

जानकारी के मुताबिक यूपी बोर्ड (UP Board) ने 12वीं कक्षा में रबीन्द्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore) की लिखी कविता 'The Home Coming' को सिलेबस से हटा दिया है. उसकी जगह यूपी बोर्ड ने बाबा रामदेव और योगी आदित्यनाथ की रचनाओं को Philosophy के सिलेबस में डाल दिया है .

इतना ही नहीं पूर्व राष्ट्रपति राधाकृष्णन की 'The Women’s Education' और सरोजिनी नायडू की रचनाओं के साथ साथ PB Shelly की भी रचनाओं को 10-12वीं के सिलेबस से हटा लिया गया है. 

बंगाल में शुरू हुआ राजनीतिक विरोध 

इस खबर के बाद से ही बंगाल में विरोध का बिगुल शुरू हो गया है. इस घटना के विरोध में तृणमूल छात्र परिषद ने ठाकुरबाड़ी में रवि ठाकुर (Rabindranath Tagore) की मूर्ति के सामने विरोध प्रदर्शन किया. संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर ले रखे थे. जिन पर लिखा था, 'दिल में है रवि , हटाया योगी, वंचित हम वंचित कवि'. 

ये भी पढ़ें- UP Board: 10वीं/12वीं के सिलेबस में कटौती, जानें 2022 में कितने प्रतिशत सिलेबस से पूछे जाएंगे सवाल

TMC ने बनाया बड़ा मुद्दा

गुरु रबींद्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore) की कविता सिलेबस से हटाए जाने को TMC ने मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है. वह राज्य में इसे बंगाल की अस्मिता के अपमान से जोड़कर पेश कर रही है. TMC के साथ ही कांग्रेस और वाम दलों समेत अन्य नेताओं ने भी इस घटना का विरोध किया है. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news