Trending Photos
नई दिल्ली: टूलकिट केस (Toolkit Case) में गिरफ्तार एक्टिविस्ट दिशा रवि (Disha Ravi) और शांतनु मुलुक (Shantanu Muluk) से साइबर सेल आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई. इस दौरान निकिता भी द्वारका स्थित साइबर सेल के दफ्तर में मौजूद रही. पुलिस तीनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है. दिशा रवि को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 13 फरवरी को बेंगलुरू से गिरफ्तार किया था, एक दिन की रिमांड आज खत्म हो रही है.
बता दें कि गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने दिशा रवि को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया था. रिमांड खत्म होने के बाद उसे 3 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इसी बीच निकिता जैकब (Nikita Jacob) और शांतनु मुलुक (Shantanu Muluk) ने बॉम्बे हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत हासिल कर ली. जिसके बाद वे दोनों पुलिस की जांच में शामिल होने के लिए सोमवार को दिल्ली पहुंचे हैं. दूसरी तरफ टूलकिट मामले (Toolkit Case) में एक्टिविस्ट दिशा रवि (Disha Ravi) की जमानत याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई होगी.
VIDEO
पुलिस की यह रिमांड आज खत्म हो जाएगी. जिसके बाद दिल्ली पुलिस दिशा रवि (Disha Ravi) को कोर्ट में पेश करेगी. इसी दौरान दिशा रवि के वकील की ओर से दायर जमानत अर्जी पर भी आज कोर्ट सुनवाई करेगी. बता दें कि किसान आंदोलन के नाम पर दिल्ली में 26 जनवरी को हिंसा की गई थी. आरोप है कि इस हिंसा को भड़काने के लिए कार्यक्रमों की टूलकिट (Toolkit) बनाई गई थी. जिसे निकिता, दिशा और शांतनु ने तैयार किया था.
LIVE TV