Anil Firojiya Weight Loss Story: गडकरी ने दिया वजन कम करने का चैलेंज तो सांसद ने कर दिया कमाल, मिले इतने हजार करोड़
Advertisement
trendingNow11399919

Anil Firojiya Weight Loss Story: गडकरी ने दिया वजन कम करने का चैलेंज तो सांसद ने कर दिया कमाल, मिले इतने हजार करोड़

Madhya Pradesh News: अनिल फिजोरिया ने कहा, मैं वजन घटाने के बाद नितिन गडकरी से मिला और उन्हें इस बारे में बताया तो वह बहुत खुश हुए. वादे के तौर पर, उन्होंने उज्जैन के लिए 2300 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को मंजूरी दे दी है.

Anil Firojiya Weight Loss Story: गडकरी ने दिया वजन कम करने का चैलेंज तो सांसद ने कर दिया कमाल, मिले इतने हजार करोड़

How to Reduce Weight: मध्य प्रदेश के उज्जैन से सांसद अनिल फिरोजिया ने अपने क्षेत्र के विकास के लिए 32 किलो वजन कम कर लिया है. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हें चुनौती दी थी कि सांसद के प्रति किलो वजन घटाने पर वह विकास कार्यों के लिए 1000 करोड़ रुपये जारी करेंगे. अनिल फिरोजिया ने कहा, "मैंने चुनौती स्वीकार की और करीब 32 किलो तक वजन घटा लिया.'' इस साल जून में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद से मंच पर यह वादा किया था कि फिरोजिया के घटाए प्रति किलो वजन पर 1000 करोड़ रुपये विकास कार्यों के लिए दिए जाएंगे.

'और वजन घटाने को तैयार'

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में फिरोजिया ने कहा, 'पीएम नरेंद्र मोदी ने फिट इंडिया मूवमेंट लॉन्च किया था. नितिन गडकरी ने मुझसे स्टेज पर कहा था कि प्रतिकिलो वजन घटाने पर मुझे उज्जैन में विकास कार्यों के लिए 1000 करोड़ रुपये मिलेंगे. मैंने इसे चुनौती के तौर पर लिया और 32 किलो तक वजन कम कर लिया है. मैं अभी और वजन घटाऊंगा और उनसे वादे के रूप में ज्यादा फंड जारी करने को कहूंगा.' उन्होंने कहा, अगर मेरे वजन घटाने से उज्जैन के लिए ज्यादा बजट आवंटित होता है तो मैं क्षेत्र के विकास के लिए फिटनेस पर और ध्यान देने को तैयार हूं. 

वजन घटाने के लिए क्या-क्या किया?

फिरोजिया ने वजन घटाने के लिए क्या-क्या किया, इसके बारे में भी उन्होंने बात की. सांसद ने कहा, 'मैं सुबह 5.30 बजे जाग जाता हूं और फिर मॉर्निंग वॉक पर जाता हूं. मॉर्निंग वॉक में रनिंग, एक्सरसाइज और योग शामिल है. मैं आयुर्वेदिक डाइट चार्ट फॉलो करता हूं. मैं हल्का नाश्ता लेता हूं. लंच और डिनर में सलाद, हरी सब्जियां, मिक्स अनाज की एक रोटी शामिल होती है. कभी-कभी मैं गाजर का सूप और ड्राय फ्रूट्स भी खा लेता हूं.'

अनिल फिजोरिया ने कहा, 'मैं वजन घटाने के बाद नितिन गडकरी से मिला और उन्हें इस बारे में बताया तो वह बहुत खुश हुए. वादे के तौर पर, उन्होंने उज्जैन के लिए 2300 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को मंजूरी दे दी है.'

क्या कहा था गडकरी ने?

इसी साल नितिन गडकरी ने उज्जैन में एक सार्वजनिक सभा में कहा था, 'मैंने फंड जारी करने के लिए अनिल फिरोजिया के सामने एक शर्त रखी है. कभी मेरा वजन 135 किलो था, जो फिरोजिया से भी ज्यादा था. लेकिन अब वह 93 है. मैंने उन्हें अपनी पुरानी फोटो भी दिखाई थी. उस फोटो में मुझे पहचान पाना भी मुश्किल था. मैं प्रति किलो वजन घटाने पर उनके क्षेत्र के लिए 1000 करोड़ रुपये आवंटित करूंगा.' 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news