केंद्र सरकार द्वारा इस बार घोषित की गई आतंकियों की लिस्ट में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर सैयद सलाहुद्दीन, इंडियन मुजाहिदीन के संस्थापक रियाज और इकबाल भटकल के साथ गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम का करीबी गुर्गा छोटा शकील शामिल है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत सरकार (Indian Govt) ने पिछले साल संसद द्वारा पारित किए गए संशोधित आतंकवाद-रोधी कानून के तहत 18 और दहशतगर्दों को आतंकवादी घोषित किया है. ये सभी आतंकी पाकिस्तान की पनाह में हैं. अगस्त 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने किसी व्यक्ति को आतंकवादी घोषित करने के लिए यूएपीए (UAPA) कानून में संशोधन किया था. इस संशोधन से पहले केवल संगठनों को आतंकवादी संगठनों के रूप में घोषित किया जा सकता था.
केंद्र सरकार द्वारा इस बार घोषित की गई आतंकियों की लिस्ट में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर सैयद सलाहुद्दीन, इंडियन मुजाहिदीन के संस्थापक रियाज और इकबाल भटकल के साथ गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम का करीबी गुर्गा छोटा शकील शामिल है. 1999 में इंडियन एयरलाइंस का विमान हाइजैक करने वाले अब्दुल रऊफ असगर, इब्राहिम अतहर और यूसुफ अजहर को भी आतंकियों की इस लिस्ट में शामिल किया गया है. इंडियन मुजाहिदीन का गठन करने वाले रियाज इस्माइल शाहबंदरी उर्फ रियाज भटकल और उसके भाई मोहम्मद इकबाल उर्फ इकबाल भटकल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. ये दोनों आतंकी जर्मन बेकरी (2010), चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर (2010), जामा मस्जिद (2010), शीतलाघाट (2010) और मुंबई (2011) हमलों सहित कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल थे.
भटकल बंधुओं पर जयपुर के सीरियल ब्लास्ट (2008), दिल्ली के सीरियल ब्लास्ट (2008), अहमदाबाद और सूरत के सीरियल ब्लास्ट (2008) समेत कई आतंकी वारदातों में शामिल होने का आरोप है. इन दोनों पर टेरर फंडिंग में भी शामिल होने का आरोप है. इस लिस्ट में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के चार करीबी जिन्हें संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकवादी घोषित किया गया था- शेख शकील उर्फ छोटा शकील, मोहम्मद अनीस शेख, इब्राहिम मेमन उर्फ टाइगर मेमन और जावेद चिकना के नाम भी शामिल हैं. इन आतंकियों पर पर मुंबई में 1993 के सीरियल ब्लास्ट में शामिल होने के अलावा डी-कंपनी के सभी आपराधिक और अंडरवर्ल्ड ऑपरेशनों की देखभाल करने का भी आरोप है.
अक्षरधाम मंदिर पर 2002 में और हैदराबाद में टास्क फोर्स कार्यालय पर हुए आत्मघाती हमले में शामिल पाकिस्तानी आतंकी फरहतुल्लाह घोरी उर्फ अबू सुफियान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर के तीन परिजन- अब्दुल रऊफ असगर, इब्राहिम अतहर और यूसुफ अजहर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. ये सभी 1999 में इंडियन एयरलाइंस हाइजैक मामले में वांछित हैं. ये आतंकी इंटरपोल रेड कॉर्नर लिस्ट में भी वांटेड हैं. साथ ही इनपर पाकिस्तान में आतंकियों के लिए ट्रेनिंग कैंप चलाने का आरोप भी है. असगर पर 2001 में संसद भवन पर हुए आतंकी हमले की साजिश रचने का भी आरोप है.
पाकिस्तानी आतंकवादी जैश कमांडर शाहिद लतीफ को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है. लतीफ पर भारत में जैश-ए-मोहम्मद आतंकियों को लांच करने, हमलों की योजना तैयार करने और आतंकी हमलों को अंजाम देने का आरोप है. इस लिस्ट में पाकिस्तानी व्यक्ति ज़फर हुसैन भट का भी नाम है, जो हिजबुल मुजाहिदीन के वित्तीय मामलों को संभालता है.