ट्वीट करने में Shashi Tharoor से हो गई 'गलती', केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने सुधारी उनकी अंग्रेजी
Advertisement

ट्वीट करने में Shashi Tharoor से हो गई 'गलती', केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने सुधारी उनकी अंग्रेजी

शशि थरूर (Shashi Tharoor) कई बार अंग्रेजी के ऐसे शब्दों का जिक्र करते हैं, जिसके लिए लोगों को डिक्शनरी तक खंगालनी पड़ जाती है लेकिन गुरुवार को उनसे 'गलती' हो गई और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने इसे पकड़ लिया.

ट्वीट करने में Shashi Tharoor से हो गई 'गलती', केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने सुधारी उनकी अंग्रेजी

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) अपनी अंग्रेजी के लिए जाने जाते हैं और अक्सर ऐसे शब्दों का जिक्र कर जाते हैं, जिसके लिए लोगों को डिक्शनरी तक खंगालनी पड़ जाती है. हालांकि शशि थरूर से गुरुवार को ट्वीट करते समय 'गलती' हो गई, और उनकी अंग्रेजी में कई 'गलतियों' को केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने पकड़ा.

  1. रामदास अठावले ने कसा शशि थरूर पर तंज
  2. अठावले ने शशि थरूर की गलती को पकड़ा
  3. लोगों ने ट्विटर पर लिए मजे

रामदास अठावले ने कसा शशि थरूर पर तंज

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने शशि थरूर (Shashi Tharoor) के ट्वीट में स्पेलिंग को लेकर गलतियों को बताया और उन पर तंज कसा.

शशि थरूर ने क्या किया था ट्वीट?

दरअसल, शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की एक फोटो शेयर की, जिसमें लोक सभा में वित्त मंत्री के पीछे रामदास अठावले (Ramdas Athawale) भी नजर आ रहे हैं. शशि थरूर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'बजट डिबेट करीब दो घंटे तक चली. मंत्री रामदास अठावले के चेहरे पर हैरानी वाले हावभाव सब कुछ कह रहे हैं. यहां तक कि आगे की लाइन में बैठने वालों को भी अर्थव्यवस्था और बजट को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के दावे पर विश्वास नहीं हो रहा है.'

ये भी पढ़ें- UP: पिछले बार की तुलना में 3% कम हुई वोटिंग, जानें पहले चरण के चुनाव की 10 अहम बातें

 

शशि थरूर से हो गई ये गलती

इसके बाद रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने डियर शशि थरूर जी, कहा जाता है कि अनावश्यक दावे और बयान देते वक्त गलतियां होना स्वाभाविक है. यहां 'Bydget' नहीं बल्कि 'BUDGET' होगा. इसी तरह Rely नहीं बल्कि 'Reply' होगा! खैर, हम समझ सकते हैं.'

लोगों ने ट्विटर पर लिए मजे

शशि थरूर (Shashi Tharoor) को रामदास अठावले (Ramdas Athawale) के 'अंग्रेजी पाठ' ने लोगों को ट्विटर पर हंसने का मौका दे दिया. एक यूजर ने कहा, 'रामदास अठावले ने शशि थरूर को अंग्रेजी पर ट्रोल किया. मैंने अब यह सब देखा है.' दूसरे यूजर ने कहा, 'रामदास आठवले का वर्चस्व!! SAVAGEEEEE!! OMG!" एक अन्य यूजर ने हैरान होते हुए कहा, 'रामदास अठावले, शशि थरूर को अंग्रेजी का पाठ पढ़ाएंगे. किसने सोचा होगा?'
(इनपुट- न्यूज एजेंसी एएनआई)

लाइव टीवी

Trending news