Trending Photos
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे. इस वीडियो एक स्नो-लेपर्ड यानी हिम तेंदुआ का है, जिसमें वो एक शिकार को पकड़ने के लिए बड़ी फुर्ती दिखाता है. तेजी से दौड़ता है और शिकार को पकड़ते हुए पहाड़ से नीचे गिर जाता है.
ये भी पढ़ें: Taliban अफगानिस्तान में नहीं बना पा रहा सरकार, जानिए क्या है वजह
जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो लद्दाक का है, जिसे भारतीय वन अधिकारी (IFO) सुधा रमन ने शेयर किया है. वीडियो में एक हिम तेंदुआ अपने शिकार का पीछा करते हुए दिख रहा है. उसका शिकार एक ब्लू शीप थी. तेंदुआ की स्पीड आपको हैरान कर देगी. तेजी से दौड़कर तेंदुआ अपने शिकार को झपट लेता है. इस दौरान वो शिकार को पकड़े हुए ही एक बर्फ के पहाड़ से गिर जाता है. उसके साथ उसका शिकार भी पहाड़ से गिरता हुआ वीडियो में दिखाई देता है. कमाल की बात ये है कि इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी तेंदुआ अपने शिकार को नहीं छोडता.
Snow leopard is now the State animal of Ladakh.
This clip is from the Secret Lives of Snow leopard. Credits to the documentary team. pic.twitter.com/F7gLPdT8se
— Sudha Ramen IFS (@SudhaRamenIFS) September 1, 2021
ये भी पढ़ें: अनिल देशमुख केस: iPhone के लालच में CBI के इंस्पेक्टर ने लीक की खुफिया जानकारी!
तेंदुआ के अनोखे शिकार करने के स्टाइल का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. अब तक इसको 46 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर रिप्लाई करते हुए लिखा "अगर इनके भोजन की उचित व्यवस्था कर दी जाए ,तो ये समय समय पर सामने नहीं आएंगे. इस तरह बर्फीले क्षेत्र में भोजन के लिए इनको ज्यादा संघर्ष करना पड़ता होगा".