UP Assembly Election 2022: अयोध्या से चुनाव लड़ सकते हैं CM योगी! विधायक बोले- मैं सीट छोड़ने को तैयार
Advertisement
trendingNow1949656

UP Assembly Election 2022: अयोध्या से चुनाव लड़ सकते हैं CM योगी! विधायक बोले- मैं सीट छोड़ने को तैयार

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. सूत्रों का कहना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या विधान सभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. 

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. इस बीच अटकलें लगाई जा रही हैं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अयोध्या विधान सभा सीट से 2022 में चुनाव लड़ सकते हैं. जाहिर तौर पर अगर ऐसा होता है तो प्रदेश की सियासत में इसका बड़ा असर देखने को मिलेगा. वहीं सीएम योगी के अयोध्या से चुनाव लड़ने को लेकर अयोध्या के वर्तमान विधायक वेद प्रकाश गुप्ता (Ved Prakash Gupta) ने बड़ा बयान देते हुए अपनी सीट छोड़ने की बात कह दी है. 

  1. यूपी में विधान सभा 2022 को लेकर तैयारियां तेज
  2. सीएम योगी के अयोध्या से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज
  3. रविवार को अयोध्या दौरे पर जाएंगे सीएम योगी
  4.  

विधायक बोले- CM के लिए छोड़ दूंगा सीट

विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री अयोध्या से विधान सभा चुनाव लड़ते हैं तो यह अयोध्या की जनता के लिए गर्व की बात होगी. मैं सीएम योगी के लिए अपनी सीट छोड़ने को तैयार हूं. उन्होंने आगे कहा कि हालांकि इस बार बीजेपी सिटिंग विधायकों के टिकट में फेरबदल करेगी, संभावना है कि अयोध्या से सीएम योगी आदित्यनाथ खुद चुनाव लड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें- योगी मंत्रिमंडल का जल्‍द होगा विस्‍तार, बनाए जाएंगे 6 नए मंत्री

मुख्यमंत्री का अयोध्या दौरा कल

रविवार को सीएम योगी अयोध्या का दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 1:00 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. जहां दर्शननगर दशरथ मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय का निरीक्षण करेंगे साथ ही कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के हालात से बचने के लिए किस तरीके की प्रशासनिक तैयारियां की गई हैं उसकी समीक्षा भी करेंगे. सीए ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण भी करेंगे.

राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा का जायजा लेंगे CM

दोपहर दो बजे मुख्यमंत्री राम जन्मभूमि परिसर पहुंचेंगे. परिसर में रामलला का दर्शन करेंगे और राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे. इस दौरान राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से डॉ अनिल मिश्र भी मौजूद रहेंगे. सीएम राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों से चर्चा भी कर सकते हैं. बता दें कि हालही में लखनऊ में गिरफ्तार आतंकियों के पास से अयोध्या के प्रमुख मंदिरों के नक्शे बरामद हुए थे, उसके बाद योगी आदित्यनाथ सरकार अयोध्या की सुरक्षा को लेकर बेहद सजग है. सीएम 29 अगस्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अयोध्या आने के संभावित कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के साथ-साथ कार्यक्रम की रूपरेखा की भी चर्चा अधिकारियों के साथ कर सकते हैं. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news