बुलंदशहर में मुस्लिम समुदाय के 2 गुटों में भिड़ंत, एक बुजुर्ग की मौत
यह मामला बुलंदशहर के छतारी थाने के नारायणपुर गांव का है. यहां सोमवार सुबह अचानक किसी बात को लेकर मुस्लिम समुदाय के दो गुट आपस में भिड़ गए.
Trending Photos

बुलंदशहर : यूपी के बुलंदशहर में सोमवार को किसी बात को लेकर मुस्लिम समुदाय के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. दो गुटों में हुई इस भिड़ंत पथराव और फायरिंग भी हुई. दोनों गुटों के बीच यह बवाल क्यों हुआ, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. लेकिन इस भिड़ंत में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई है. बवाल की सूचना लगते ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई.
देखें LIVE TV
यह मामला बुलंदशहर के छतारी थाने के नारायणपुर गांव का है. यहां सोमवार सुबह अचानक किसी बात को लेकर मुस्लिम समुदाय के दो गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों गुटों के बीच जमकर बवाल हुआ. दोनों ओर से पथराव हुआ. साथ ही बताया जा रहा है कि दोनों ओर से फायरिंग भी की गई. इस दौरान एक बुजुर्ग की मौत हो गई. साथ ही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने इस घटना को लेकर 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. साथ ही पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
More Stories