UP में आकाशीय बिजली से 24 लोगों की गई जान, योगी सरकार ने किया आर्थिक मदद का ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand701596

UP में आकाशीय बिजली से 24 लोगों की गई जान, योगी सरकार ने किया आर्थिक मदद का ऐलान

सीएम योगी ने आर्थिक मदद देने के साथ-साथ अधिकारियों को पूरी तत्परता से प्रभावितों को राहत एवं मदद पहुंचाने के लिए कहा है.

फाइल फोटो.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली ने भारी तबाही मचाते हुए 24 लोगों की जान ले ली है. प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. वहीं, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए संवेदना व्यक्त की हैं. सीएम योगी ने आर्थिक मदद देने के साथ-साथ अधिकारियों को पूरी तत्परता से प्रभावितों को राहत एवं मदद पहुंचाने के लिए कहा है.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, आकाशीय बिजली ने देवरिया में सबसे ज्यादा कहर बरपाया, यहां 9 लोगों की जान गई है. वहीं, प्रयागराज में 6 लोगों की मौत हुई, अंबेडकरनगर में 3, बाराबंकी में 2 और कुशीनगर, फतेहपुर, बलरामपुर, उन्नाव में 1-1 की जान गई है.

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों में वर्षा और आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया है. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. शोकाकुल परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए राज्यपाल ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की.

वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी आकाशीय बिजली से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. सीएम योगी ने मृतकों के परिवार को चार-चार लाख रुपए देने के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के समुचित इलाज के लिए भी कहा है.

Trending news