घर में घुस कर रहा था महिलाओं से छेड़छाड़, जमकर धुना गया मनचला होमगार्ड, महिला के खिलाफ FIR
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand851295

घर में घुस कर रहा था महिलाओं से छेड़छाड़, जमकर धुना गया मनचला होमगार्ड, महिला के खिलाफ FIR

Aligarh के क्वार्सी थाने मे तैनात होमगार्ड के ऊपर महिलाओं के साथ घर में घुसकर अश्लील हरकतें और छेड़खानी करने का गंभीर आरोप लगा है. महिला ने होमगार्ड दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो का संज्ञान लेते हुए महिला सहित पांच लोगो के खिलाफ होमगार्ड के साथ की गई मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.

घर में घुस कर रहा था महिलाओं से छेड़छाड़, जमकर धुना गया मनचला होमगार्ड, महिला के खिलाफ FIR

अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ (Aligarh) जिले के थाना क्वार्सी इलाक़े मे एक महिला का होमगार्ड की पिटाई करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. वीडियो मे पिटाई करते हुए महिला घर के अन्दर घुसकर इलाके की रहने वाली महिलाओं के साथ छेड़खानी करने का आरोप होमगार्ड के ऊपर लगाते हुऐ लगातार होमगार्ड (Home Guard) के साथ मारपीट कर रही है. 

जब बीच सड़क हिस्ट्रीशीटर ने स्कूल जा रही छात्रा की मांग में भरा सिंदूर, जानिए फिर क्या हुआ ?

महिला पहुंची SSP ऑफिस
होमगार्ड के खिलाफ अश्लील हरकत और छेड़खानी करने की शिकायत लेकर एक महिला एसएसपी कार्यालय पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मारपीट के वीडियो का संज्ञान लेते हुऐ उल्टा महिला द्वारा होमगार्ड के साथ की गई मारपीट के आरोप मे थाना क्वार्सी में मुकदमा (Case) दर्ज करा दिया.

महिलाओं के साथ घर में घुसकर छेड़खानी का आरोप
क्वार्सी थाने मे तैनात होमगार्ड के ऊपर महिलाओं के साथ घर में घुसकर अश्लील हरकतें और छेड़खानी करने का गंभीर आरोप लगा है. होमगार्ड महिपाल को महिला ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. होमगार्ड की पिटाई करने का वीडियो, स्थानीय लोगों द्वारा बना लिया गया और महिला द्वारा की गई होमगार्ड की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो का संज्ञान लेते हुए महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ होमगार्ड के साथ की गई मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.

ये है पूरा मामला
दरअसल अलीगढ़ के थाना क्वारसी क्षेत्र के सोनानगर पैठ इलाके की महिला विमला ने क्वार्सी थाने मे तैनात होमगार्ड के ऊपर घर मे घुसकर महिलाओं के साथ अश्लील हरकत और छेड़खानी करने का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़ित महिला विमला का आरोप है कि बुधवार की सुबह 10:30 के आसपास की घटना है जब महिलाएं अपने घर पर थी. उसी दौरान क्वार्सी थाने में तैनात होमगार्ड महिपाल घर के अन्दर घुस गया और घर मे मौजूद बेटे की बहू के साथ अश्लील हरकत करते हुऐ 25 हजार रुपये पगार मिलने की धमकी देने लगा. जिसके बाद बहू ने होमगार्ड की अश्लील हरकत और छेड़खानी करने का विरोध करते हुऐ शोर मचाया. शोर सुनकर लोग पहुंचे और मौका देखकर होमगार्ड मौके से भागने लगा. मौके से भाग रहे होमगार्ड को मोहल्ले के लोगों ने पकड़ लिया. जिसके बाद पीड़ित महिला विमला ने होमगार्ड महिपाल की जमकर पिटाई की. 

महिला और होमगार्ड के बीच हुई थी कहासुनी- पुलिस
इस मामले में क्षेत्राधिकारी अनिल समानिया ने बताया की थाना क्वार्सी इलाके पैठ वाली गली में होमगार्ड महिपाल का परिवार रहता है. गरीबी के चलते होमगार्ड के बच्चे दुकान लगाकर चिड़वा बेचने का काम करते हैं. होमगार्ड दुकान पर सामान बेचने के लिये चिड़वा लेने थोक विक्रेता महिला विमला के घर गया. इस दौरान होमगार्ड के पास 10-10 रुपये के खुले सिक्के थे. इसी बात को लेकर पहले महिला और होमगार्ड मे विवाद शुरू हो गया जिसके बाद महिला विमला ने होमगार्ड महिपाल के साथ हाथापाई करते हुऐ मारपीट की. पुलिस ने थाना क्वार्सी में होमगार्ड के साथ की गई मारपीट के आरोप में एफआईआर (FIR) दर्ज कराते हुऐ महिला के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

मारपीट का वीडियो वायरल
महिला का मारपीट करने का एक वीडियो वायरल हुआ जिस वीडियो मे होमगार्ड महिपाल को महिला के द्वारा पीटते हुऐ साफतौर से देखा जा सकता है. वायरल वीडियो के आधार पर पांच लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जिसमें तीन पुरूष और दो महिला शामिल हैं. होमगार्ड के खिलाफ शिकायत करने जो महिला आई थी उसकी शिकायत की भी जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया जो वीडियो वायरल हो रही है उस वीडियो में महिला होमगार्ड की पिटाई कर रही है.

फटाफट चाहिए पैसे तो आसानी से ऐसे मिलेगा लोन, जानिए क्या है फंडा?

WATCH LIVE TV

 

Trending news