इस अभियान में अखाड़ा परिषद के साधु-संतो के साथ विहिप से जुड़े संत भी शामिल हैं. बता दें कि पिछले दिनों माघ मेले में हुई साधु-संतो की बैठक में फैसला लिया गया था. इस प्रचार में प्रयागराज के साथ ही अयोध्या और वाराणसी के संत भी शामिल हैं...
Trending Photos
मो.गुफरान/प्रयागराज: विधानसभा चुनाव में साधु-संत भी हिंदू राष्ट्र और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर प्रचार के लिए निकल पड़े हैं. मुद्दों को जनमानस तक पहुंचाने के लिए साधु-संतों ने योगी सरकार के पक्ष में हाईटेक प्रचार अभियान शुरू कर दिया है.योगी सरकार के पक्ष में माहौल बनाने के लिए अभियान शुरू किया है. प्रचार के लिए संतों ने हेल्पलाइन जारी की है.जिससे इंजीनियरिंग और प्रबंधन में माहिर संतों की टोली को जोड़ा गया है.
प्रयागराज के साथ अयोध्या और वाराणसी के संत भी शामिल
इस अभियान में अखाड़ा परिषद के साधु-संतो के साथ विहिप से जुड़े संत भी शामिल हैं. बता दें कि पिछले दिनों माघ मेले में हुई साधु-संतो की बैठक में फैसला लिया गया था. इस प्रचार में प्रयागराज के साथ ही अयोध्या और वाराणसी के संत भी शामिल हैं.
गांव-गांव में जाकर कैंप कर रहे हैं
संतों की टीमें गांव-गांव में जाकर कैंप कर रही है.सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और हिन्दुत्व के एजेंडे पर लोगों से बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की अपील कर रहे हैं.आम जनमानस से सूबे में एक बार फिर से योगी सरकार बनाने अपील कर रहे हैं. राम मन्दिर निर्माण कार्य और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का हवाला दिया जा रहा है.हिन्दुत्व की रक्षा के लिये सूबे में फिर से योगी की अगुवाई वाली सरकार बनाने की अपील कर रहे हैं.
जारी हुआ था व्हिप
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने हिंदुत्व की रक्षा करने वाली पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए मठों, मंदिरों के महंतों, महामंडलेश्वरों को ह्विप जारी किया. इसके लिए कई दौर की बैठकें भी हो चुकी हैं. अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरि प्रयागराज,अयोध्या, मथुरा, चित्रकूट और काशी के संतों,पीठाधीश्वरों के साथ बैठकें कर रहे हैं.
WATCH LIVE TV