डाकू हसीना को फिलहाल उत्तराखंड के चमोली से गिरफ्तार कर लिया गया है.
Trending Photos
Chamoli News: डाकू हसीना को फिलहाल उत्तराखंड के चमोली से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी मनदीप कौर मोना (Mandeep Kaur Mona) को एक जाल बिछाकर 10 रुपये की फ्री फ्रूटी का लालच देकर पुलिस ने अरेस्ट कर लिया.
चमोली : उत्तराखंड के चमोली जिले से साढ़े 8 करोड़ रुपये की एक लूटेरी हसीना को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया. पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) की रहने वाली करोड़ों की लूट की मास्टरमाइंड मनदीप कौर मोना को पंजाब पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है. लूटेरी हसीना को चमोली जिले से गिरफ्तार किया गया है. जिले के हेमकुंड साहिब से लूट की आरोपी महिला गिरफ्तार किया गया जहां वो मत्था आई थी और साथ उसका पति भी मौजूद था.
लूट की मास्टरमाइंड
बताया जा रहा है कि फिलहाल इस केस में नौ गिरफ्तारी की जा चुकी है और इन सभी के पास से 5 करोड़ 96 लाख रुपये की रकम बरामद की जा चुकी है. आगे की जांच जारी है. डाकू हसीना की बात करें तो वो साढ़े 8 करोड़ रुपये की लूट को अंजाम देने में मास्टरमाइंड की भूमिका में रही है. लेकिन केवल 10 रुपये की फ्री फ्रूटी के लालच ने उसे पकड़वा दिया.
फ्री की फ्रूटी का लालच
मामला लुधियाना में कैश वैन चोरी का है जिसमें मोना फरार चल रही थी और अब चमोली में धर ली गई है. केदारनाथ और हरिद्वार की ओर फरार होने से पहले ही उसे मिले इनपुट के तहत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फ्री की फ्रूटी का पुलिस जाल बिछाया जिसके लिए मोना हेमकुंड साहिब में रुकी थी ताकि वो फ्री की फ्रूटी ले सके, बस फिर क्या था मौका पाकर पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू की माने तो मोना अपने पति के साथ नेपाल से होते हुए विदेश भागने को तैयार थे लेकिन लुकआउट नोटिस जारी हो जाने पर वो ऐसा कर नहीं पाए.
Just for a 10 Rupee Fruity ‘Daaku Haseena’ fell into a trap of the Pb Police, as Police got to know about their travel plans to Hemkunt Sahib. So they started distributing Fruity to the pilgrims & when they offered the same to them & they accidentally uncovered their faces. https://t.co/GRWkl2iNF8 pic.twitter.com/0rSYn707Ed
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) June 18, 2023
साढ़े 8 करोड़ की लूट का मामला
लुधियाना के न्यू राजगुरु नगर में 10 जून को एक लूट को अंजाम दिया गया था. जहां रात के डेढ़ बजे कुछ हथियारबंद लोगों ने कैश वैन की चोरी की जिसमें 8 करोड़ 49 लाख रुपये रखे थे. इस कैश वैन को 20 किलोमीटर दूर के इलाके से बरामद कर लिया गया. पुलिस ने वैन से दो पिस्टल के साथ ही धारदार हथियार भी कब्जे में लिया था.बरामद 5 लोगों को पुलिस गिरफ्तार किया गया. इस गिरफ्तारी में जीपीएस ट्रैकिंग और साइबर सेल ने भी मदद की थी. अब लूट की मास्टरमाइंड आरोपी मोना को भी अरेस्ट कर लिया गया है.
Handcrafted cow dung jewelry: अरे ये क्या! गाय के गोबर से बन रहे हैं गहने, डिजाइन ऐसे की नज़र ना हटे