सीएम ने अगले 3 महीनों में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने और 6 महीने के अंदर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.
Trending Photos
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) के दिन बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर विपक्ष ने सोशल मीडिया से लेकर जमीन तक केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की. उत्तर प्रदेश में भी सपा और कांग्रेस ने व्यापक स्तर पर बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. नौकरियों को लंबित रखने और बेरोजगारी पर विपक्ष के आरोपों के बाद योगी सरकार काफी सक्रिय दिखाई दे रही है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सरकारी विभागों में खाली रिक्त पदों को भरने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
CM योगी बोले- देश को एक अच्छी फिल्म सिटी की दरकार, UP यह जिम्मेदारी उठाने को तैयार
तीन महीने में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शूरू करें: सीएम
योगी सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक शिशिर ने जानकारी दी कि 21 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी आयोगों और भर्ती बोर्डों के प्रमुखों के साथ भी बैठक करेंगे. बीते शुक्रवार को लोकभवन में हुई विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी रिक्त पदों का विवरण मांगा. साथ ही सीएम ने अगले 3 महीनों में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने और 6 महीने के अंदर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. लोकभवन में बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अब तक हुई 3 लाख भर्तियों की तरह ही पारदर्शी तरीके से अगले तीन महीने में भर्ती प्रक्रिया शुरू करें. छह महीने के अंदर नियुक्ति पत्र बांट दिए जाएं.
CM श्री @myogiadityanath जी ने सभी विभागों को रिक्त पदों का विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि बीते साढ़े तीन वर्ष में संपन्न 03 लाख पदों पर चयन प्रक्रिया के अनुरूप आगामी 03 माह में भर्ती प्रक्रिया संचालित करते हुए 06 माह में नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएं।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 18, 2020
पांच साल संविदा और 50 साल में रिटायरमेंट को डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने बताया अफवाह
साढ़े तीन वर्ष में 3.79 लाख सरकारी नौकरियां देने का दावा
वहीं विपक्ष को रोजगार के मुद्दे पर जवाब देते हुए योगी सरकार ने शुक्रवार को शासकीय भर्तियों की वो सूची जारी की, जिसमें 2017 से अब तक सरकारी पदों पर दी गईं कुल नौकरियों का विवरण है. सरकार ने इस सूची में 2017 से अब तक कुल 3.79 लाख सरकारी पदों पर युवाओं नौकरी देने या नौकरी देने की प्रकिया जारी होने का दावा किया है. इसके अलावा सीएम योगी ने ट्वीट कर बताया कि उनके 3.5 वर्ष के कार्यकाल के दौरान राज्य में अब तक हुई बड़ी सरकारी भर्तियों में 1.37 लाख पुलिस, 50 हजार शिक्षकों की भर्ती के साथ ही 1 लाख से अधिक भर्ती अन्य विभागों में हो चुकी है.
WATCH LIVE TV