उत्तराखंड के पहाड़ों पर बर्फबारी ने तापमान घटा दिया है. देहरादून समेत पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है. मैदानी इलाकों में बढ़ी गलन.
Trending Photos
हरेन्द्र नेगी/रूद्रप्रयाग : उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदल ली है. केदारनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है. वहीं, राजधानी देहरादून समेत कई क्षेत्रों में तेज गर्जना के साथ रात से ही बारिश जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन से चार दिन प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के साथ ही ओलावृष्टि भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें- UP में 35 साल बाद बनेगा धर्मार्थ कार्य विभाग निदेशालय, बनारस में होगा मुख्यालय
केदारघाटी में शीतलहर के साथ-साथ बारिश और हिमालयी इलाकों , केदारनाथ, तुंगनाथ, चोपता, दुग्गलविटटा, चन्द्रशिला, हरियाली देवी मदमहेश्वर घाटी में बारिश के साथ बर्फबारी हो रही है. जिसके चलते निचले में तेज हवायें और शीतलहर चल रही है. बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. रुक-रुक कर हो रही बारिश से कई इलाकों की बिजली भी गुल हो गई है. मौसम बदलने से लोग बारिश के चलते घरों में रहने को मजबूर है.
लोगों को था बारिश का इंतजार
बरसात के बाद ये पहली बारिश है. लोग बारिश का काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे. हालांकि पिछले महीने 16 और 17 अक्टूबर को भी बारिश और बर्फबारी हुई थी. हिमालय क्षेत्रों में तो बर्फबारी हुई लेकिन निचले इलाकों में बारिश नहीं होने के चलते लोगों को काफी मायूसी हुई थी.
ये भी पढ़ें- हॉरर किलिंग: मायके आई बहन को भाइयों ने ऐसे किया गायब, कि JCB भी नहीं ढूंढ पाई
किसानों के चेहरे खिले
खासकर रबी की फसल बोने वाले किसानों को अपनी फसल को लेकर चिंता हो रही थी. लेकिन एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है तो किसानेां के चेहरों पर हल्की मुस्कराहट देखने को मिल रही हैं.
वहीं मौसम के बदलते रूख पर आम लोगों का कहना है कि कोरोना के संकमण से राहत मिलेगी. बारिश नहीं होने से सीजनल बीमारियां जैसे बुखार और सर्दी संबंधित बीमारियां ज्यादा हो रही थीं. बारिश होने के बाद अब ये कम हो जायेगा और लोगों को राहत मिलेगी.
मैदानी इलाकों में और बढ़ सकती है ठंड
प्रदेश के कई मैदानी इलाकों में अगले कुछ दिनों के दौरान तापमान में एकाएक गिरावट आ सकती है. इससे सर्दी बढ़ने की आशंका है.
ये भी पढ़ें- किसानों का टोल पर कब्जा, बिना टैक्स दिए निकाल रहे वाहन, कई नाके दिनभर के लिए टोल फ्री
ये भी पढ़ें- VIDEO: 'सफेद चादर' से ढकीं जम्मू-कश्मीर की वादियां, गुम हुईं सड़कें, देखिए वीडियो
WATCH LIVE TV