अशोक कुमार उत्तराखंड के अगले पुलिस महानिदेशक बनाए गए हैं. वो पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी का स्थान लेंगे. अनिल कुमार रतूड़ी का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है. अशोक कुमार 1989 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं.
Trending Photos
राम अनुज/देहरादून: उत्तराखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार उत्तराखंड के अगले पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) होंगे. राज्यपाल की मंजूरी के बाद शुक्रवार को उनकी पदोन्नति के आदेश जारी कर दिए गए हैं. वो मौजूदा पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी का स्थान लेंगे. पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी का कार्यकाल आगामी 30 नवंबर को खत्म हो रहा है. अशोक कुमार अभी महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) का जिम्मा संभाल रहे हैं. अनिल कुमार उत्तराखंड के 11वें पुलिस महानिदेशक होंगे.
ये भी पढ़ें- कबाड़ का जुगाड़: DVD की छत, तार की कुर्सी, तस्वीरों में देखें अनोखी कैंटीन
आम लोगों की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता
इस प्रमोशन के बाद 1989 बैच के आइपीएस अधिकारी अशोक कुमार का कहना है कि उनकी प्राथमिकता होगी कि बदमाशों में पुलिस का खौफ कायम रहे. हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी की आम लोगों की शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान किया जाए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के बॉर्डर पर सुरक्षा और पुख्ता की जाए. अशोक कुमार का कहना है कि पुलिस जवानों की समस्याओं का भी प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा.
यहां पर हुआ था जन्म और प्राथमिक शिक्षा
अशोक कुमार का जन्म 20 नवंबर 1964 को हरियाणा के पानीपत जिले के कुराना गांव में हुआ था. उनकी शुरूआती शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल से हुई थी. इसके बाद आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) से बीटेक और एमटेक की शिक्षा हासिल की. वो 1989 में आईपीएस बने.
पुलिस महानिदेशक के लिए तीन नामों को भेजा गया था
गत 12 नवंबर को संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली ने उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक के लिए तीन नामों का पैनल तैयार किया था. इसमें 1986 बैच के आइपीएस एमए गणपति, 1989 बैच के अशोक कुमार व 1990 बैच के आइपीएस वी विनय कुमार का नाम शामिल था.
कई महत्वपूर्ण पदों पर दे चुके हैं सेवाएं
अशोक कुमार कई जिलों के एसएसपी और गढ़वाल रेंज के डीआईजी के साथ कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुके हैं. आईपीएस अशोक कुमार के नाम कई महत्वपूर्ण काम रहे हैं. इसके अलावा वो लेखन में अपना लोहा मनवा चुके हैं. साल 2001 में कोसोवो में उत्कृष्ट काम के लिए यूनए मिशन पदक मिला था. साल 2006 में दीर्घ और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति द्वारा पुलिस पदक से सम्मान पा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- महज 100 रुपए के विवाद पर 'पेचकस' से गोदकर कर दी युवक की हत्या
ये भी पढ़ें- प्रयागराज: जहरीली शराब ने ली 6 की जान, ठेका संचालिका पति समेत गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- अब CBCID करेगी गैंगस्टर विकास दुबे समेत अन्य लोगों की गायब असलहा फाइलों की जांच
WATCH LIVE TV