देहरादूनः सांसद रानी राज्यलक्ष्मी ने टिहरी सीट पर जताई दावेदारी, बोलीं- 'पहला हक मेरा है'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand490847

देहरादूनः सांसद रानी राज्यलक्ष्मी ने टिहरी सीट पर जताई दावेदारी, बोलीं- 'पहला हक मेरा है'

निकाय चुनाव जीते जनप्रतिनिधियों के अलावा देहरादून के विधायकों, सरकार के मंत्रियों, भाजपा के पदाधिकारियों और मुख्यमंत्री को भी दावत में बुलाया गया.

टिहरी सांसद रानी राज्यलक्ष्मी (फाइल फोटो)

देहरादूनः टिहरी लोकसभा सीट से प्रदेश भाजपा की महिला सांसद रानी राज्यलक्ष्मी शाह ने फिर से टिहरी लोकसभा सीट से अपनी दावेदारी जताई है. रानी राज्यलक्ष्मी शाह का कहना है कि मौजूदा वक्त में टिहरी की सांसद है और आगे भी तैयार हैं. यानी पहला अधिकार उनका है. दरअसल टिहरी सांसद रानी राज्यलक्ष्मी शाह का ये बयान तब आया है जब पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय बहुगुणा ने अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए देहरादून में एक दावत दी. बहुगुणा की इस दावत के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. देहरादून में दी गई इस दावत में टिहरी लोकसभा क्षेत्र को फोकस किया गया. यहां से निकाय चुनाव जीते जनप्रतिनिधियों के अलावा देहरादून के विधायकों, सरकार के मंत्रियों, भाजपा के पदाधिकारियों और मुख्यमंत्री को भी दावत में बुलाया गया, लेकिन टिहरी सांसद रानी राज्य लक्ष्मी को दावत का न्योता नहीं भेजा गया.

विजय बहुगुणा की डिनर पार्टी से उत्तराखंड की राजनीति का पारा गर्म, क्या लोकसभा में ठोकेंगे ताल!

सांसद रानी राज्य लक्ष्मी ने स्वयं दावत का न्योता मिलने से इंकार किया, लेकिन साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को भी इशारा कर दिया कि उनकी इस दावत के लजीज पकवानों का जायका वो इतने आसानी ने नहीं लेने देंगी. टिहरी सांसद रानी राज्यलक्ष्मी शाह ने ये साफ संकेत दे दिए हैं कि वो इस सीट पर मौजूदा सांसद हैं और इस सीट पर किसी और का अधिकार वो इतने आसानी से नहीं होने देंगी. रानी के सख्त तेवर ये बताने को काफी हैं कि वे अब इस सीट पर किसी भी सूरत में पूर्व सीएम विजय बहुगुणा को नहीं आने देंगी. हालांकि वे ये भी कहती हैं कि फैसला शीर्ष नेतृत्व करेगा.

खुशखबरी...उत्तराखंड में आज से शुरू होगी अटल आयुष्मान योजना, मिलेगा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज

बता दें बहुगुणा के भोज ने इस सियासत को एक नया मोड़ दे दिया है. सियासी गलियारों में चर्चा हैं कि विजय बहुगुना टिहरी सीट से बड़ा दांव खेलना चाहते हैं इसीलिए उन्होंने सक्रियता भी बढ़ा दी है. वहीं रानी राज्यलक्ष्मी का कहना है कि यह सीट उनकी है और वह इस सीट से विधायक हैं, जिसके चलते टिहरी सीट पर उनका पहला हक है. इसलिए वह इसके लिए दावेदारी भी करेंगी.

Trending news