कोई भी काम प्रॉपर प्लानिंग के साथ करने से सफलता की राह आसान हो जाती है. ऐसे ही NEET की तैयारी के लिए शुरू से ही एक रूटीन बना लेना चाहिए.
Trending Photos
लखनऊ: NEET एग्जाम देने वाले हर बच्चे का यह सपना होता है कि वह टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले पाए. इस एग्जाम में कंपटीशन इतना है कि बच्चे कभी-कभी डर कर तैयारी बीच में ही ड्रॉप कर देते हैं, लेकिन जो डर से उभर कर मेहनत करते हैं, उनके लिए नीट या कोई भी एग्जाम क्रैक करना मुश्किल नहीं होता. आपका भी नीट क्लियर करने का सपना पूरा हो सकता है अगर कड़ी मेहनत के साथ आप इन 5 चीजों को अपनी आदत में शुमार कर लें.
ये भी पढ़ें: सर्दियों की गुनगुनी धूप खाने बाहर निकले ‘महाराजा’, लोगों ने कैमरों में किया कैद
स्टडी मटेरियल का चयन सबसे जरूरी
NEET एग्जाम के लिए आपको सही स्टडी मटेरियल चुनना होगा. अक्सर छात्र कई सारी किताबों को एक साथ पढ़ने लगते हैं. लेकिन आप जितनी ज्यादा बुक्स पर ध्यान देंगे, आपका कंफ्यूजन उतना ही बढ़ेगा. इसलिए सही स्टडी मटेरियल चुन कर आराम से पढ़ाई शुरू करें. इसके अलावा आप NCERT की किताबों की भी मदद लें.
हर कामयाबी के लिए जरूरी है प्रॉपर प्लानिंग
कोई भी काम प्रॉपर प्लानिंग के साथ करने से सफलता की राह आसान हो जाती है. ऐसे ही NEET की तैयारी के लिए शुरू से ही एक रूटीन बना लेना चाहिए. पढ़ाई के लिए टाइम टेबल बना लें. सिलेबस को अच्छे से समझ कर सब्जेक्ट के अनुसार समय बांट लें और रूटीन को प्रॉपर तरीके से फॉलो करें.
ये भी पढ़ें: Hair Repair Tips: ये आसान नुस्के अपनाएंगे तो Hair Fall की परेशानी छूमंतर हो जाएगी
रिवीजन को दें समय
टाइम टेबल में रिवीजन को अलग से समय दें. इसके लिए रोजाना 1-2 घंटे की जरूरत होगी. हर दिन रिवीजन करने से एग्जाम के पहले आने वाला प्रेशर कम हो जाता है.
प्रैक्टिस है महत्वपूर्ण
NEET एग्जाम के मेन 3 सब्जेक्ट- फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी, तीनों ही सबसे महत्वपूर्ण होते हैं. इनकी प्रैक्टिस जितना हो सके आपको करनी चाहिए. खास कर फिजिक्स सेक्शन के लिए रोजाना 2 घंटे का समय अलग से निकालें. अगर आप पुराने प्रश्न पत्र (Question Paper) से प्रैक्टिस करते हैं तो और बेहतर होगा. इससे आपको प्रश्नों का और एग्जाम के सही पैटर्न का अंदाजा हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: घर के बाहर सिगरेट पीने से किया मना तो नाराज सिपाही ने मार दी गोली
बढ़ाएं स्पीड
NEET एग्जाम में कुल 180 सवाल पूछे जाते हैं. इसे सॉल्व करने के लिए आपको महज 3 घंटे का समय मिलता है. मतलब हर सवाल के लिए आपके पास 1 मिनट का समय होता है. जिसमें फिजिक्स जैसे ट्रिकी सब्जेक्ट भी शामिल हैं. इसलिए बच्चों को पेपर सॉल्व करने की स्पीड बढ़ाने की प्रैक्टिस लगातार करते रहनी पड़ेगी. इसके लिए आपको हर हफ्ते खुद का मॉक टेस्ट लेना होगा. पुराने पेपर से मदद लेकर एक पेपर तैयार करें और समय निर्धारित कर उसे सॉल्व करने की कोशिश करें. मॉक टेस्ट आपको आपकी गलतियां पहचानने में मदद करेगा और आपके पास मौका होगा उन्हें सुधार कर खुद को इंप्रूव करने का.
इन्हीं कुछ बातों का ध्यान रखकर आप NEET की परीक्षा में बेहतर स्कोर कर सकते हैं.
WATCH LIVE TV