गाजियाबाद: मुरादनगर मामले में दर्ज हुई FIR,जांच के घेरे में आए जेई से लेकर ठेकेदार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand820871

गाजियाबाद: मुरादनगर मामले में दर्ज हुई FIR,जांच के घेरे में आए जेई से लेकर ठेकेदार

अपने पिता का अंतिम संस्कार करने पहुंचे दीपक ने शिकायत दर्ज कराई है. 

गाजियाबाद: मुरादनगर मामले में दर्ज हुई FIR,जांच के घेरे में आए जेई से लेकर ठेकेदार

गाजियाबाद:  गाजियाबाद के मुरादनगर में हुए हादसे में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है. नगर पालिका मुरादनगर की अधिशासी अधिकारी (EO) निहारिका सिंह, जूनियर इंजीनियर चंद्रपाल सिंह, सुपरवाइजर आशीष और ठेकेदार अजय त्यागी के खिलाफ IPC की धारा 304, 337, 338, 437, 409 में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है. इसके अलावा कई अज्ञात और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ जांच हो सकती है.

भवन का कॉन्ट्रैक्टर था अजय त्यागी
बता दें कि श्मशान घाट के भवन का निर्माण कॉन्ट्रैक्टर अजय त्यागी ने करवाया था. अजय त्यागी ने जब मार्च में इस बिल्डिंग का कॉन्ट्रैक्ट लिया, उस वक्त मुरादनगर नगर पालिका में कोई जेई नहीं था. ऐसे में मोदीनगर नगर पालिका से अटैच जई चंद्रपाल सिंह की देख रेख में इस कॉरिडोर का निर्माण कार्य हुआ.  खास बात है कि जई चंद्रपाल सिंह 2 महीने पहले ही रिटायर हो चुके हैं.

अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे थे लोग
मुरादनगर कस्बे में रविवार सुबह श्मशान घाट में अंतिम संस्कार करने लोग पहुंचे थे. इस दौरान बारिश के चलते श्मशान घाट में निर्माणाधीन भवन की छत भरभरा कर गिर पड़ी, जिसमें कई लोग दब गए. अब तक इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो चुकी है. 
 
घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल का आरोप
अपने पिता का अंतिम संस्कार करने पहुंचे दीपक ने शिकायत दर्ज कराई. दीपक ने आरोप लगाया है कि मुरादनगर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और अन्य अफसरों ने ठेकेदार अजय त्यागी के साथ मिलीभगत करके घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है.

परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता
इस हादसे पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दुख जताया है. साथ ही, सीएम ने मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के भी निर्देश दिए हैं और मण्डलायुक्त मेरठ और एडीजी मेरठ जोन को घटना के संबंध में रिपोर्ट पेश करने को भी कहा है. 

WATCH LIVE TV

Trending news