गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है. मोदीनगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फोर्स तैनात कर दी गई है.
Trending Photos
गाजियाबाद: मोदीनगर में दीपेंद्र हत्याकांड के मुख्य आरोपी रहे अक्षय की हत्या मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर BJP विधायक मंजू सिवाच के पति देवेंद्र सिवाच और तिबड़ा गांव के प्रधान पति समेत कुल 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. परिजनों ने एक पुरानी रंजिश का हवाला देते हुए देवेंद्र सिवाच पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है. वहीं मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से पुलिस बल के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स की भी तैनाती कर दी गई है.
बदमाशों ने अक्षय को मारी थी 6 गोलियां
तिबड़ा रोड स्थित कृष्णाकुंज कॉलोनी में सोमवार रात करीब 8 बजे बाइक और कार से आए 6 लोगों ने बात करने के बहाने पहले अक्षय को घर से बाहर बुलाया. दोनों में करीब 10 मिनट बात हुई और उक्त लोगों ने अक्षय पर एक के बाद एक 6 गोलियां दाग दी. हमलावर यहां अपनी बाइक भी छोड़ गए. गोलियों की आवाज सुन जब परिजन घर से बाहर आए तो अक्षय लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा था.
ये भी पढ़ें: आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर उठाए सवाल, UP पुलिस ने दिया जवाब
गुस्साए परिजनों ने दिल्ली-मेरठ रोड किया जाम
घटना से गुस्साए परिजनों ने दिल्ली-मेरठ रोड स्थित जीवन अस्पताल के सामने जाम लगा दिया था. करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगने से दिल्ली-मेरठ हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. जिसके बाद एसपी ग्रामीण नीरज कुमार ने गुस्साए परिजनों से बात की और हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोला.
आरोपियों की तलाश जारी: गाजियाबाद पुलिस
गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है. मोदीनगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फोर्स तैनात कर दी गई है. विधायक के कार्यालय के बाहर भी फोर्स तैनात है.
दीपेंद्र हत्याकांड का मुख्य आरोपी था अक्षय
दीपेंद्र हत्याकांड में अक्षय जमानत पर था. डेढ़ साल पहले दीपेंद की देसी शराब ठेके के विवाद में हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अक्षय का भाई सनी भी आरोपी है. दीपेंद्र हत्याकांड में अक्षय को भी गोली लगी थी. पुलिस अभिरक्षा में उपचार के बाद अक्षय को जेल भेजा गया था, हालांकि इलाज के लिए करीब तीन माह पहले ही कोर्ट ने उसे जमानत पर रिहा किया था. वहीं अब अक्षय के परिजनों ने दीपेंद्र के बहनोई विकास के खिलाफ भी FIR दर्ज करवाई है.
WATCH LIVE TV: