5 अगस्त को राममय होगी शिव की नगरी काशी, हर घर जगमगाएगा और राम नाम का ध्वज लहराएगा
Advertisement

5 अगस्त को राममय होगी शिव की नगरी काशी, हर घर जगमगाएगा और राम नाम का ध्वज लहराएगा

काशी के हर घर में जाकर अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती खुद 5 मिट्टी के दीए और ध्वज लगाने के लिए दे रहे हैं. गेरुआ रंग के ध्वज पर बड़े-बड़े अक्षरों में 'राम' लिखा हुआ है.

घर-घर जाकर बांटे जा रहे दीए और राम नाम के ध्वज.

वाराणसी: राममंदिर की आधारशिला भले ही अयोध्या में रखी जा रही हो लेकिन उत्सव का माहौल काशी समेत पूरे देश में देखने को मिल रहा है. काशीवासियों ने तो 5 अगस्त की तारीख को ऐतिहासिक बनाने की पूरी तैयारी कर ली है. अयोध्या में पीएम मोदी के हाथों होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन के दिन काशी का हर घर दीयों से जगमगाएगा और राम नाम का ध्वज लहराएगा. शिव की नगरी काशी को राममय बनाने के लिए घर-घर दीए और राम ध्वज बांटे जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Ram Mandir: जब भूमिपूजन कार्यक्रम में होंगे सिर्फ 200 मेहमान तो किसके लिए बन रहे हैं लाखों लड्डू ?

काशी के हर घर में जाकर अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती खुद 5 मिट्टी के दीए और ध्वज लगाने के लिए दे रहे हैं. गेरुआ रंग के ध्वज पर बड़े-बड़े अक्षरों में 'राम' लिखा हुआ है.

अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद का कहना है कि श्री राम जन्मभूमि का 500 वर्षों का संघर्ष खत्म हो चुका है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले बाद अब 5 अगस्त को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखने जा रहे हैं. इस अवसर पर काशी में हर घर पर लोग राम के नाम का दीया जलाकर और ध्वजा फहराकर अपनी खुशी को जाहिर करेंगे.

ये भी पढ़ें: विश्व में 'सर्वोच्च' होंगे श्रीराम, वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज होगा 'श्रीराम का नाम'

वहीं, राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर शहर निवासी विवेक शंकर तिवरी ने कहा कि काशीवासियों में उत्साह का माहौल है. एक तरफ 5 अगस्त को अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनने की शुरूआत हो रही है, तो वहीं काशी उस दिन राममय रहेगी.

WATCH LIVE TV:

Trending news