अजफर शम्सी को इवनिंग कॉलेज के पास बदमाशों ने गोली मारी. गोली लगने से जख्मी हुए भाजपा प्रवक्ता को तत्काल सदर हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
Trending Photos
मुंगेर: बिहार में आपराधिक वारादातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. यहां बेखौफ बदमाशों ने बिहार भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता अजफर शम्सी (Azfar Shamsi) को सरेआम गोली मार दी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जानकारी के मुताबिक अजफर शम्सी को इवनिंग कॉलेज के पास बदमाशों ने गोली मारी. गोली लगने से जख्मी हुए भाजपा प्रवक्ता को तत्काल सदर हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया गया. वहीं इस घटना के बाद से पूरे इलाके में डर का माहौल बना हुआ है.
Red fort voilence:यह किसान के भेष में आतंकी थे,देशद्रोह के तहत होनी चाहिए कार्रवाई: आचार्य
इस मामले में मुंगेर एसपी का कहना है कि परिवार वालों के बयान पर जमालपुर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य ललन प्रसाद सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. वहीं एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि मोहम्मद अजफर शम्सी से उनकी कुछ आपसी रंजिश है. जिसकी जानकारी शम्सी के परिवार वालों ने दी है.
WATCH LIVE TV