Red fort violence:यह किसान के भेष में आतंकी थे,देशद्रोह के तहत होनी चाहिए कार्रवाई: आचार्य सतेंद्र दास
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand836382

Red fort violence:यह किसान के भेष में आतंकी थे,देशद्रोह के तहत होनी चाहिए कार्रवाई: आचार्य सतेंद्र दास

आचार्य सतेंद्र दास ने कहा कि "यह किसान के भेष में आतंकी थे". लाल किला के स्तंभ पर उपद्रवियों  के द्वारा धार्मिक झंडा लगाने पर उन्होंने कहा कि, "लालकिला में चढ़ कर देश के झंडे का अपमान किया यह जघन्य अपराध है और यह देश के लिए जान देने वाले शहीदों का अपमान है. "

फाइल फोटो.

अयोध्या: देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस  (Republic Day) के मौके पर ट्रेक्टर परेड के नाम पर किसानों ने जमकर हुड़दंग मचाया.  कृषि कानूनों (Agriculture Laws) का विरोध कर रहे किसानों का एक समूह ट्रैक्टरों के साथ लाल किला पहुंच गया और उस स्तंभ पर एक धार्मिक झंडा लगा दिया, जहां 15 अगस्त को प्रधानमंत्री भारत का तिरंगा फहराते हैं. वहीं अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पूजारी आचार्य सतेंद्र दास ने दिल्ली लालकिला में हुई घटना पर नाराजगी जाताते हुए कहा कि, ऐसे लोगों पर राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज कर कड़ी सजा देनी चाहिए. 

संत समाज अन्नदाताओं के साथ पर कृषि कानून को गलत बताकर अराजकता फैलाना निंदनीय-महंत नरेंद्र गिरि

 क्या बोले आचार्य सतेंद्र दास
आचार्य सतेंद्र दास ने कहा कि "यह किसान के भेष में आतंकी थे". लाल किला के स्तंभ पर उपद्रवियों  के द्वारा धार्मिक झंडा लगाने पर उन्होंने कहा कि, "लालकिला में चढ़ कर देश के झंडे का अपमान किया यह जघन्य अपराध है और यह देश के लिए जान देने वाले शहीदों का अपमान है. "

"राष्ट्रद्रोह का केस हो दर्ज"
राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने कहा कि,  "ऐसे लोगों (उपद्रवियों) को राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कर, कड़ी सजा दी जाए. जितने किसान नेता शामिल थे, उन पर रासुका के तहत कार्रवाई हो". साथ ही उन्होंने कहा कि "आगे चल कर देश के लिए यह लोग हानिकारक साबित होंगे".

Tractor Rally:ट्रैक्टर रैली के दौरान जो कुछ भी हुआ, वह कतई भी नहीं होना चाहिए:BSP सुप्रीमो

बता दें कि, लाल किले पर उपद्रव की घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry) बेहद गंभीर है. पुलिस अधिकारियों को उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही घटना में घायल पुलिसकर्मियों को बेहतर इलाज मुहैया करवाने के आदेश दिए गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार शाम से लेकर अब तक दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को जो इनपुट दिया है, उसके मुताबिक अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती का काम हिंसा ग्रस्त इलाकों में पूरा किया गया. हिंसा वाले इलाकों में फिलहाल हालात काबू में हैं. 

WATCH LIVE TV

Trending news