आज से कुंभ मेला का आगाज हो गया है. कुंभ मेला एक महीने तक चलेगा. पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. जगह-जगह पुलिस जवानों को तैनात किया गया है.
Trending Photos
हरिद्वार: आज से हरिद्वार महाकुंभ-2021 (Haridwar Maha Kumbh 2021) की औपचारिक शुरुआत हो गई है. हर की पौड़ी पर श्रद्धालु गंगा स्नान कर रहे हैं. 30 अप्रैल तक चलने वाले महाकुंभ में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं को कोविड-19 (Covid-19) की 72 घंटे पहले तक की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी. कोरोना महामारी के चलते अब शासन-प्रशासन सख्त हैं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कुंभ मेले का आयोजन हो रहा है. सरकार ने श्रद्धालुओं से कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील की है.
एक महीने तक चलेगा महाकुंभ, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
कुंभ मेला एक महीने तक चलेगा. 12,14 और 27 अप्रैल को शाही स्नान है. देश और विदेश से भारी तादात में स्नान करने के लिए श्रद्धालु यहां पर आते हैं. पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. जगह-जगह पुलिस जवानों को तैनात किया गया है.
भूमिगत केबलिंग परियोजना का लोकार्पण
हरिद्वार में कुंभ मेला शुरू होने से एक दिन पहले कुंभ क्षेत्र को बड़ी सौगात मिली. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Cm Tirath Singh Rawat) और केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री आरके सिंह ने बुधवार को वर्चुअल माध्यम से हरिद्वार कुंभ क्षेत्र में भूमिगत केबलिंग परियोजना का लोकार्पण किया. इससे कुंभ क्षेत्र को बगैर बाधा के 24 घंटे बिजली मिलेगी.
उत्तराखंड के लोगों के लिए राहत भरी खबर, 403 डॉक्टर्स की भर्ती से नहीं होगी इलाज में देरी
श्रद्धालुओं को करना होगा सरकारी गाइडलाइंस का पालन
प्रदेश सरकार ने कुंभ मेला अवधि 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तय की है. 31 मार्च की रात 12.00 बजे से मेले में प्रवेश के लिए श्रद्धालुओं को सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करना होगा. लोगों को मेला क्षेत्र में मास्क (Mask) लगाकर रखना होगा. साथ ही, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सैनिटाइजेशन समेत अन्य कोविड प्रोटोकॉल्स का भी ख्याल रखना होगा. एंट्री के पहले अब हर श्रद्धालुओं को पहले से ही रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा.
इस उम्र से ज्यादा की उम्र वाले नहीं जा पाएंगे कुंभ
गाइडलाइंस के अनुसार, कुंभ में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को प्रवेश नहीं मिलेगा. साथ ही, आज रात से राज्य के सभी बॉर्डर पर रैंडम चेकिंग होगी. रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बॉर्डर चेक पोस्ट पर भी चेकिंग होने वाली है.
कुंभ के लिए गाइडलाइंस
ग्राम प्रहरियों के लिए खुशखबरी, तीरथ सरकार ने 2 हजार रुपये किया मानदेय, दी कई स्वीकृतियां
हरिद्वार आ रहें तो ये करना होगा
हरिद्वार महाकुंभ में आने के लिए श्रद्धालुओं को www.haridwarkkumbhmela2021.com, www.haridwarkumbhpolice2021.com पर पंजीकरण कराना होगा.
पंजीकरण कराने वालों को सीधे एंट्री
पंजीकरण कराने के बाद हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को सीधे प्रवेश दिया जा रहा हैय महाकुंभ की अवधि तक यही व्यवस्था चलेगी. जो श्रद्धालु बिना पंजीकरण और कोविड निगेटिव रिपोर्ट के आएंगे, बॉर्डर पर उनकी जांच की जा रही है.
आरोग्य सेतु एप जरूरी
मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप होना भी जरूरी किया गया है. उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को कोविड -19 के मद्देनजर कुंभ उत्सव क्षेत्र में रोजाना 50,000 कोविड -19 परीक्षण करने का आदेश दिया है.
1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये सभी नियम, जानिए यूपी वालों की जेब पर क्या पड़ेगा असर?
कब-कब शाही स्नान
कुंभ मेले की अवधि कम करने के साथ ही शाही स्नान (Shahi Snan)की संख्या में भी कमी की गई है. पहले जहां कुंभ मेले के दौरान 4 शाही स्नान होते थे उसे इस बार घटाकर 3 कर दिया गया है. हरिद्वार कुंभ मेला 2021 के दौरान अप्रैल के महीने में 3 शाही स्नान होंगे-
पहला शाही स्नान 12 अप्रैल (सोमवती अमावस्या)
दूसरा शाही स्नान 14 अप्रैल (बैसाखी)
तीसरा शाही स्नान 27 अप्रैल (पूर्णिमा के दिन)
खुशखबरी: बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे सफर! एक अप्रैल से चलेंगी अनरिजर्व Special mail/Express ट्रेनें
WATCH LIVE TV