मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार, अगले दो-तीन दिन UP में भारी बारिश के आसार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand555454

मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार, अगले दो-तीन दिन UP में भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून के जोर पकड़ने से 27 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है. 

लखनऊ में सुबह हुई तेज बारिश के बाद से मौसम सुहावना है. (फाइल फोटो)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मॉनसून ने अब रफ्तार पकड़ ली है. बुधवार को राजधानी समेत अन्य इलाके इलाकों में हुई बारिश ने तापमान को लुढ़का दिया है. मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों तक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. गुरुवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून के जोर पकड़ने से अभी 27 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है. मॉनसून की ट्रफ रेखा प्रदेश के कई इलाकों से होकर गुजर रही है. इस कारण आद्रता में बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसके चलते प्रदेश के कई क्षेत्रों में गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. 

लाइव टीवी देखें

27 जुलाई के बाद मानसून की कुछ चाल सुस्त पड़ने के आसार हैं. गुरुवार को आगरा का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 25 डिग्री, गोरखपुर 24 डिग्री, बहराइच का 25.1 डिग्री, फैजाबाद का 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

बुधवार को तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम 28.3 डिग्री दर्ज किया गया. न्यूनतम पारा सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम 23.8 रिकॉर्ड हुआ.

Trending news