ट्रैक्टर-ट्रॉली में भीषण टक्कर, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand497982

ट्रैक्टर-ट्रॉली में भीषण टक्कर, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची गिरवां पुलिस गंभीर रूप से घायल दंपति और उनके बेटे को बांदा के मेडिकल कॉलेज ले गई

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है

नई दिल्ली: यूपी के बांदा जिले के देवरार गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार की टक्कर में कार सवार दंपति और उनके बेटे की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि गिरवां थानाक्षेत्र के देवरार गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली को एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी.

पुलिस क्षेत्राधिकारी नरैनी ओमप्रकाश ने बताया कि बांदा शहर के डीएम कॉलोनी निवासी पूर्व सैनिक दयाराम (50) अपनी पत्नी कमलेश (46) और बेटे आशुतोष (25) के साथ कार से नरैनी कोतवाली के कलेक्टर पुरवा गांव में भतीजे के तिलकोत्सव समारोह में शामिल होने गए थे. 

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि वापसी में रविवार देर रात नरैनी-बांदा मार्ग पर कच्ची सड़क के पास उनकी कार सड़क पर खड़ी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई.

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची गिरवां पुलिस गंभीर रूप से घायल दंपति और उनके बेटे को बांदा के मेडिकल कॉलेज ले गई, जहां कुछ ही देर बाद तीनों की मौत हो गई है.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

(इनपुट-भाषा)

Trending news