International Yoga Day: योग दिवस पर हाथों के बल तीर्थ पुरोहित ने की केदारनाथ मंदिर की परिक्रमाएं
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand925169

International Yoga Day: योग दिवस पर हाथों के बल तीर्थ पुरोहित ने की केदारनाथ मंदिर की परिक्रमाएं

अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम में योग दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों ने अनेक प्रकार के योग किये.

International Yoga Day: योग दिवस पर हाथों के बल तीर्थ पुरोहित ने की केदारनाथ मंदिर की परिक्रमाएं

हरेन्द्र नेगी/रूद्रप्रयाग: अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज ने योगाभ्यास करके योग दिवस मनाया. इस दौरान पिछले सात दिनों से शीर्षासन आंदोलन कर रहे तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने हाथों के बल से केदारनाथ मंदिर की परिक्रमाएं की.

योग की दुनिया का हर रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं उत्तम, अब बनाएंगे हाथ के बल चलने का कीर्तिमान

केदारनाथ शिव का 11वां ज्योतिर्लिंग
बता दें कि केदारनाथ शिव का 11वां ज्योतिर्लिंग है. इसकी ऊंचाई समुद्र तल से 11 हजार 700 फीट है. यह धाम भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग में प्रमुख है. केदारनाथ धाम योग और ध्यान का केन्द्र है.  90 के दशक में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां पर योग-ध्यान किया था और उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने केदारनाथ में गुफाओं का निर्माण करवाया, जिससे देश विदेश से आने वाले तीर्थयात्री इन गुफाओं में रहकर योग और साधना कर सकें.

fallback

 हाथों के बल की केदारनाथ मंदिर की परिक्रमाएं 

अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम में योग दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों ने अनेक प्रकार के योग किये.
 देव स्थानम बोर्ड के खिलाफ तीर्थ पुरोहितों का आंदोलन सातवें दिन भी जारी रहा. बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने अर्धनग्न अवस्था में हाथों के बल से केदारनाथ मंदिर की परिक्रमाएं की. आंदोलित तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि सरकार को शीघ्र ही इस बोर्ड को भंग करना चाहिये. यदि शीघ्र ही इस बोर्ड पर विचार नहीं किया जाता है तो आंदोलन को उग्र किया जायेगा.

पीएम मोदी ने दिया ‘योग से सहयोग तक’ का मंत्र, कहा-कोरोना काल में उम्मीद की किरण बना योग

WATCH LIVE TV

Trending news