Pauri Lok Sabha Seat : पिछले दिनों ही बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी. इसमें उत्तराखंड की बची दो सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए गए थे. पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से अनिल बलूनी को प्रत्याशी बनाया गया है. लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद अनिल बलूनी पहली बार पौड़ी पहुंचे.
Trending Photos
पुष्कर चौधरी/चमोली : पौड़ी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बनाने जाने के बाद राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी पहली बार उत्तराखंड पहुंचे. इस दौरान अनिल बलूनी ने पौड़ी की जनता को तारामंडल और माउंटेन म्यूजियम की सौगात दी. साथ ही अनिल बलूनी कंडोलिया मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की.
प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पहली बार पहुंचे पौड़ी
पिछले दिनों ही बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी. इसमें उत्तराखंड की बची दो सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए गए थे. पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से अनिल बलूनी को प्रत्याशी बनाया गया है. लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद अनिल बलूनी पहली बार पौड़ी पहुंचे.
विपिन रावत के नाम पर होगा तारामंल और माउंटेन म्यूजियम
इस दौरान अनिल बलूनी ने तारामंडल और माउंटेन म्यूजियम का शिलान्यास करते हुए कहा कि यह दुनिया के खगोल प्रेमियों के लिए बड़ा आकर्षण का केंद्र बनेगा. जहां एक ओर तारामंडल का निर्माण होने पर खगोल प्रेमी विज्ञान की जानकारी हासिल कर पाएंगे. वहीं, माउंटेन म्यूजियम उत्तराखंड की संस्कृति से हर किसी को रूबरू करवाएगा. अनिल बलूनी ने कहा कि देश के प्रथम सीडीएस स्वर्गीय विपिन रावत के नाम पर ही तारामंडल और माउंटेन म्यूजियम नाम रखा जाएगा.
पौड़ी की देवतुल्य जनता द्वारा आत्मीय स्वागत के लिए सदैव कृतज्ञ रहूँगा। pic.twitter.com/Wt3D8ibgAc
— Anil Baluni(Modi Ka Parivar) (@anil_baluni) March 15, 2024
राइफलमैन जसवंत सिंह के स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित
अनिल बलूनी ने पौड़ी की जनता को आश्वस्त किया कि जल्द ही दोनों का निर्माण हो जाएगा. इसके बाद कंडोलिया मंदिर पहुंचकर माथा टेका और जीत का आशीर्वाद लिया. उन्होंने पौड़ी पहुंचते ही राइफलमैन जसवंत सिंह के स्मारक में जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. अनिल बलूनी ने कहा कि आज हम सभी उत्तराखंडवासियों के लिए ऐतिहासिक दिन है.
आज पौड़ी में जनसभा को संबोधित किया।
गढ़वाल में प्रचंड बहुमत से फिर इसबार कमल खिलेगा।
'अब की बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार'#AbkiBaar400Paar pic.twitter.com/Na0wGlRt6e
— Anil Baluni(Modi Ka Parivar) (@anil_baluni) March 15, 2024
...विश्वास के साथ आपके बीच आया हूं
अनिल बलूनी ने कहा कि पार्टी व पीएम ने जिस विश्वास के साथ मुझे उम्मीदवार घोषित किया है, उसी विश्वास के साथ आपके बीच आया हूं. छोटे से गांव के युवा को राज्यसभा भेजा, इसके बाद लोकसभा का टिकट भी दे दिया, यह मेरे लिए गौरव का क्षण है. देश के शीर्ष पदों पर देवभूमि के कई सपूत अहम दायित्व निभा रहे हैं.
मां भारती के सपूत चीनी सेना से लगातार 72 घंटे अकेले मोर्चा लेने वाले महावीर चक्र विजेता राइफलमैन जसवंत सिंह रावत जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/wyTj568oWN
— Anil Baluni(Modi Ka Parivar) (@anil_baluni) March 15, 2024