यूपी में यादवों का रहनुमा कौन, अखिलेश के एमपी सीएम मोहन यादव पर हमले के बाद बीजेपी-सपा में पोस्टरबाजी, जुबानी जंग तेज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2113626

यूपी में यादवों का रहनुमा कौन, अखिलेश के एमपी सीएम मोहन यादव पर हमले के बाद बीजेपी-सपा में पोस्टरबाजी, जुबानी जंग तेज

Loksabha Election 2024:  भाजपा का एमपी सीएम मोहन यादव के जरिए यूपी में यादव वोट बैंक में सेंधमारी का प्लान है. अखिलेश यादव ने मोहन यादव पर तंज कसा है. यूपी में अब 'यादव vs यादव' की लड़ाई पोस्टर पर उतर आई है.

यूपी में यादवों का रहनुमा कौन, अखिलेश के एमपी सीएम मोहन यादव पर हमले के बाद बीजेपी-सपा में पोस्टरबाजी, जुबानी जंग तेज

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने विपक्षी पार्टियों पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है.  भाजपा ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के जरिए यूपी में यादव वोट बैंक में सेंधमारी करने का खास प्लान बनाया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव पर तंज कसा है. इस बीच यूपी में अब 'यादव vs यादव' की लड़ाई पोस्टर पर उतर आई है.

सपा को गढ़ में घेरने का प्लान
बीजेपी मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव के सहारे यूपी में यादव वोट बैंक में सेंध लगाने में जुट गई है. यूपी में सपा मुखिया अखिलेश को घेरने के लिए बीजेपी लोकसभा चुनाव में मोहन यादव को स्टार प्रचारक के रूप में उतारने की तैयारी में है. ऐसे में अब यूपी में 'यादव vs यादव' की लड़ाई शुरू हो गयी है. बीजेपी मोहन यादव से सपा के गढ़ कही जाने वाली लोकसभा सीटों कन्नौज, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आजमगढ़ में विशाल जनसभाएं कराने के प्लान पर काम कर रही है. 

अखिलेश ने ट्वीट कर कसा था तंज
बता दें कि अखिलेश यादव ने ट्वीट करके एमपी सीएम मोहन यादव पर निशाना साधा. अखिलेश ने सोशल मीडिया पर सीएम मोहन यादव का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि "कठपुतली तो सुना था, बतपुतली पहली बार देख रहे हैं." सपा मुखिया ने यह भी लिखा कि जिनको ये ना मालूम हो कि कहना क्या है, उनको क्या सुनना?

बीजेपी नेता बोल रहे हमला 
सपा के यादव वोट बैंक में सेंधमारी करने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव यूपी के सियासी गणित को बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से समझ रहे हैं. सपा को उसी के गढ़ में घेरने का मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. ऐसे में अखिलेश के ट्वीट पर अब भाजपा के यादव नेता अखिलेश पर हमलावर हो गए हैं. 

राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल होंगे पल्लवी पटेल और स्वामी प्रसाद

प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश ने साधा निशाना
प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश ने सपा प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा,  ''अखिलेश यादव को माफी मांगनी चाहिए हमेशा अखिलेश यादव किसी न किसी का अपमान करते रहे हैं. अब यादव सपा के साथ नहीं बीजेपी के साथ हैं. मोहन यादव पर टिप्पणी करना यह दर्शाता है कि वह अगर मुलायम सिंह के पुत्र नहीं होते तो फोर्थ क्लास एम्पलाई भी नहीं बन पाते. पोस्टर लगाए गए हैं ताकि अखिलेश यादव को अपनी गलती के अहसास हो.''

BJP या सपा में कौन मारेगा बाजी, UP में राज्यसभा की 8वीं सीट पर किसके पक्ष में आंकड़ा

 

Trending news