Lok Sabha Elections 2024: बुर्के में वोटिंग को लेकर बीजेपी ने उठाए सवाल, लखनऊ में चुनाव आयोग के अफसरों के सामने रखी बात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2133386

Lok Sabha Elections 2024: बुर्के में वोटिंग को लेकर बीजेपी ने उठाए सवाल, लखनऊ में चुनाव आयोग के अफसरों के सामने रखी बात

Lok Sabha Elections 2024: प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग की टीम गुरुवार 29 फरवरी को तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंच चुकी है. लखनऊ में चुनाव आयोग के अफसरों के सामने भारतीय जनता पार्टी ने बुर्के में वोटिंग को लेकर सवाल उठाए है.

Election Commission

UP Lok sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए  भारत निर्वाचन आयोग की टीम  तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंच चुकी है. लखनऊ में चुनाव आयोग के अफसरों के सामने भारतीय जनता पार्टी ने बुर्के में वोटिंग को लेकर सवाल उठाए है. आयोग की टीम में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार  चुनाव आयुक्त अरुण गोयल वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त नितेश व्यास और चुनाव उपायुक्त हृदयेश कुमार सहित कई अधिकारी शामिल है. चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा पुलिस के नोडल अधिकारियों केंद्रीय सुरक्षा बलों के नोडल अधिकारियों के साथ चर्चा करेगा.

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक
पहले दिन गुरुवार को शाम पांच बजे से सात बजे के बीच प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर चुनाव तैयारियों पर उनके सुझाव व शिकायतें ली जाएंगी. दूसरे दिन विधानभवन स्थित तिलक हॉल में मंडलायुक्त, डीएम व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक होगी. ऐसी उम्मीद है कि मार्च के दूसरे हफ्ते में ही चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है. 

UP Lok Sabha Chunav 2024: खानदानी सीट अमेठी से क्या फिर लड़ेंगे राहुल गांधी, 2019 में हार की 'स्मृति' अभी कांग्रेस भूली नहीं

अधिकारियों के साथ समीक्षा
एक मार्च को आयोग की टीम दोनों पालियों में प्रदेश के अलग-अलग मंडलों के अधिकारियों के साथ समीक्षा करेगी. सुबह आठ और दोपहर में शेष 10 मंडलों के अधिकारियों के साथ चुनाव तैयारियों को आयोग परखेगा. इनमें जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त, मंडलायुक्त,पुलिस अधीक्षक,  पुलिस महानिरीक्षक शामिल होंगे. दो मार्च को योजना भवन में सुबह साढ़े नौ बजे से प्रवर्तन एजेंसियों आयकर, नारकोटिक्स,आबकारी, चुनाव आयोग जीएसटी आदि के अधिकारियों के साथ चर्चा करेगा. दोपहर में मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक होगी और आखिर में आयोग मीडिया से भी बात करेगा.

वोटरों को जागरुक करने के संदेश प्रसारित-प्रकाशित करेगी EC
केंद्रीय चुनाव आयोग ने साल 2019 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव के पूरे देश के मतदान प्रतिशत 67.4 को इस बार और बढ़ाने के लक्ष्य को एक चुनौती के रूप में लिया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में  91 करोड़ मतदाताओं में से लगभग 30 करोड़ लोगों ने मतदान नहीं किया था. उस चुनाव में देश भर का मतदान प्रतिशत 67.4 था. लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोट करवाने के लिए डाकघरों, बैंकों की वेबसाइट, बैंकों के एटीएम, सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर वोटरों को जागरूक करने के संदेश प्रसारित- प्रकाशित किये जाएंगे.

UP Politics: राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों को बीजेपी देगी तोहफा, मिलेगा लोकसभा टिकट
 

 

Trending news