UP uttarakhand News Highlights: नेमप्लेट लगाने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, यूपी सरकार से मांगा जवाब
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2346751

UP uttarakhand News Highlights: नेमप्लेट लगाने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, यूपी सरकार से मांगा जवाब

UP uttarakhand 22 July 2024 News Highlights: उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा मार्ग की दुकानों पर मालिकों के नाम और मोबाइल नंबर लिखे जाने वाले आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने इस आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है.आज से सावन का महीना शुरू हो गया है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News,  क्राइम (Crime News) और रोजगार (Job) की खबरों के साथ ही धर्म (Religion News), शिक्षा (Education News) और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए आप पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड.

LIVE UP Uttarakhand News
LIVE Blog

UP Uttarakhand News 22 July 2024 Highlights: यूपी सरकार के उस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है जिसमें राज्य सरकार ने यूपी में कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानों के मालिकों को अपने नाम लिखने को कहा है. जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने इस आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है. आज से सावन शुरू हो गया है. आज पहला सोमवार है और मंदिरों में लोगों की भीड़ उमड़ी है. उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  

22 July 2024
17:37 PM

UP News: आदित्य यादव ने विद्युत आपूर्ति को लेकर ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र

नवनिर्वाचित सांसद आदित्य यादव ने विद्युत आपूर्ति को लेकर ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र. जनता अघोषित विद्युत कटौती से जूझ रही है. सिंचाई का एकमात्र साधन विद्युत आपूर्ति ही है. विद्युत आपूर्ति सुचारू न होने से फसल सूख रही. विद्युत अधिकारियों से शिकायत पर समाधान नहीं. क्षेत्र की जनता में अत्यधिक आक्रोश पनप रहा है. जिला अस्पतालों में बिजली की व्यवस्था चौपट है.

17:10 PM

UP News: बरेली में हुई बुलडोजर की कार्रवाई

बवाल के आरोपी के घर चला बुलडोजर
19 जुलाई को हुआ था बवाल
बवाल में हुई थी युवक की मौत

17:01 PM

Uttarakhand News: बारिश को लेकर सीएम धामी ने की मीटिंग

बारिश को लेकर सीएम धामी ने की बैठक
USDMA कंट्रोल रूम पहुंचे सीएम धामी
अगले 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट

16:49 PM

UP News: नव निर्वाचित विधायकों ने ली शपथ

विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना जी ने आज विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में नवनिर्वाचित चार विधायकों को विधानसभा की शपथ दिलाई. नवनिर्वाचित विधायकों में ददरौल शाहजहांपुर से अरविंद कुमार सिंह, लखनऊ पूर्व से ओपी श्रीवास्तव, गैसड़ी बलरामपुर से राकेश कुमार यादव तथा दुद्धी सोनभद्र से विजय सिंह शामिल थे. 

16:36 PM

UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने लगाया जनता दरबार

सीएम ने लगाया जनता दरबार
लोगों की समस्याएं सुनीं
समस्या निस्तारण के दिए निर्देश
आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश

15:42 PM

UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे वाराणसी

वाराणसी मंडल की समीक्षा करेंगे सीएम योगी. वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर के विकास कार्यों की समीक्षा. सीएम योगी सावन सोमवार को बाबा विश्वनाथ का करेंगे दर्शन पूजन.

15:13 PM

UP Uttarakhand News: अखिलेश यादव का सरकार पर हमला

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का सरकार पर हमला
'जैसे दिया बुझने से पहले फड़फड़ाता है'
'वैसे ही सरकार का हाल है'
'सुप्रीम कोर्ट ने सोच-समझकर निर्णय लिया'

14:39 PM

Kanwar Nameplate Row: कांग्रेस राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का बयान 

दिल्ली में कांग्रेस राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का बयान कांवड़ मार्ग में दुकानों पर नेम प्लेट लगाने पर आया है. उन्होंने कहा, देश संविधान से चलेगा - किसी मनमाने सरकारी फ़रमान से नहीं।

13:34 PM

"UP uttarakhand News LIVE: कांवड़ रूट पर नेम प्लेट लिखने पर लगी रोक, सुप्रीम कोर्ट में यूपी सरकार को लगा तगड़ा झटका

 

13:16 PM

"UP uttarakhand News LIVE: नेम प्लेट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक 
यूपी सरकार के आदेश पर रोक 

13:15 PM

"UP uttarakhand News LIVE: सुप्रीम कोर्ट से बहुत बड़ी ख़बर 
आशीष मिश्रा को जमानत मिली 
पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा का बेटा है आशीष 
लखीमपुर हिंसा का आरोपी है आशीष मिश्रा 

13:14 PM

"UP uttarakhand News LIVE:  CM योगी का आजमगढ़ दौरा 
जनप्रतिनिधियों, अफसरों के साथ की मीटिंग 
विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की 

13:06 PM

"UP uttarakhand News LIVE: डिप्टी सीएम के आवास पहुंची स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के सरकारी आवास पर स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी पहुंचे. वहां पहुंच कर भारी संख्या में आउटसोर्सिंग पर तैनात रहे. स्वास्थ्य कर्मचारियों ने  मदद की गुहार लगाई. कोरोना काल में अपनी सेवाएं दे चुके स्वास्थ्य कर्मचारियों ने समायोजन की मांग की. जिसको देखते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने उनसे कहा कि सरकार आपके साथ है और कोई अन्याय नहीं होने देंगे.

12:54 PM

"UP uttarakhand News LIVE: कांवड़ मार्ग पर नेम प्लेट का मामला 
सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर सुनवाई जारी 
याचिकाकर्ता के वकील की दलील 
पुलिस जारी कर रही निर्देश- वकील 
मुस्लिम समुदाय का आर्थिक बहिष्कार- वकील 
क्या सरकार ने औपचारिक आदेश पास किया- SC

12:52 PM

"UP uttarakhand News LIVE: संसद के मानसून सत्र का आगाज 
NEET के मुद्दे पर बोले धर्मेंद्र प्रधान 
कुछ जगहों पर गड़बड़ी हुई है- धर्मेंद्र 
लोकसभा में विपक्ष की नारेबाजी

12:48 PM

"UP uttarakhand News LIVE: संसद के मानसून सत्र का आगाज 
सदन में राहुल गांधी का बयान 
पेपर लीक के मुद्दे पर बोले राहुल

12:47 PM

"UP uttarakhand News LIVE: नेम प्लेट पर बोले सपा सांसद अवधेश प्रसाद 
'कांवड़ यात्रियों का हम सम्मान करते हैं'
'फैसला वापस ले सरकार'

12:45 PM

"UP uttarakhand News LIVE: ओपी राजभर का कांग्रेस पर निशाना 
'खटाखट-खटाखट में जनता ने धोखा खाई' 
लोगों को गुमराह कर वोट ले लिए- राजभर 

12:44 PM

"UP uttarakhand News LIVE: कांवड़ मार्ग पर नेम प्लेट का मामला 
कांग्रेस भी कर रही विरोध 
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बयान 
'सरकार का तुगलकी फरमान'

12:42 PM

"UP uttarakhand News LIVE: सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिए निर्देश. अधिकारी जन कल्याण के कार्यों को सदैव प्राथमिकता पर रखें और हर पीड़ित की समस्या का त्वरित निस्तारण करना भी सुनिश्चित करें. लोकसभा चुनाव में हार की बड़ी वजह बनी थी. अधिकारियों की कार्यशैली भाजपा की समीक्षा रिपोर्ट में भी इसका जिक्र हुआ था की भाजपा कार्यकर्ता जनता की समस्या लेकर जाते है तो उनकी सुनवाई नही होती है. थाने तहसील पर सुनवाई नही होती है इसका भी जिक्र हुआ था.

11:44 AM

UP Uttarakhand News LIVE: राम मंदिर की सुरक्षा होगी सख्त
रामलला के मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यहां देश की सभी सुरक्षा एजेंसियां तो सक्रिय थी ही, लेकिन अब यहां रिटायर्ड सैनिकों को भी तैनात किया गया है. ताकि 40 साल में रिटायर सैनिक रामलला के परिसर में जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वाह करें. इनमें धर्मगुरु के साथ ऑफिशियल वर्क करने वाले सैनिक और देश की रक्षा में तैनात होने वाले सीमा के जवान भी शामिल है. इन सभी को उनकी योग्यता के अनुसार राम मंदिर ट्रस्ट ने काम दिए हैं. 

11:17 AM

Sawan 2024 News:शिवमय हुई बांके बिहारी की नगरी
मथुरा में सावन के पहले सोमवार को ठाकुर बांके बिहारी की नगरी शिवमय हो गई. नगर के शिवालयों में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. मंदिर हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों से गुंजायमान हो रहे थे. शिव भक्तों ने श्रद्धाभाव से पूजा-अर्चना कर भोलेनाथ से मंगल कामना की.

11:15 AM

UP Uttarakhand News LIVE: रुद्र के आगे पहलवान नहीं टिक पाएं
बुलंदशहर में 8 साल के रुद्र के सामने पहलवान नहीं टिक पाएं. रुद्र कुमार ने पुशअप चैलेंज दिया था. इसके बाद 3000 पुशअप मारकर रुद्र ने 21 हजार रुपये जीते.

10:29 AM

UP Uttarakhand News LIVE: उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड में कुमाऊं से लेकर गढ़वाल में भारी बारिश हो रही है. कुमाऊं में चंपावत, नैनीताल, बागेश्वर, उधम सिंह नगर जनपद के लिए मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया है. गढ़वाल में देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पहाड़ों पर हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 से 48 घंटे और ज्यादा बारिश हो सकती है.

10:01 AM

Sawan 2024 News: जागेश्वर नाथ मंदिर में भक्तों की भीड़
सावन के पहले सोमवार पर चन्दौली में महर्षि याज्ञवल्क्य के तपोभूमि स्थित बाबा जागेश्वर नाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी. यहां सुबह से ही बड़ी संख्या में शिवभक्त जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं. चंद्रप्रभा नदी के किनारे स्थित इस मंदिर में लगे घंटों और जयकारे से पूरा पहाड़ी इलाका गूंजयमान है. आपको बता दें, 1008 बाबा जागेश्वर नाथ महाराज स्वयंभू शिवलिंग हैं. ये चकिया तहसील क्षेत्र के हेतीमपुर दूबेपुर माफी के पहाड़ी में विराजमान है.

09:58 AM

Sawan 2024 News: भगवान शिव की भक्ति मे रंगा मुरादाबाद
सावन के प्रथम दिन हम हम आपको कराते है मुरादाबाद के सबसे प्राचीन मंदिर *चौरासी घंटा मंदिर* से भगवान भोलेनाथ के दर्शन. सावन के प्रथम सोमवार को मुरादाबाद के मंदिरो मे गूंजे बम बम भोले के जयकारे. डांक कावड़ लेकर बड़ी संख्या मे मुरादाबाद के चौरासी घंटा मंदिर पहुंचे शिव भक्त कावड़िए.सुबह 4 बजे से लगातार चढ़ रही कांवड़

09:48 AM

Sawan 2024 News: त्रिलोचन महादेव मंदिर पर सावन की पहले सोमवार को जलाभिषेक के लिए को भक्तों की लंबी-लंबी लाइन
यूपी के जौनपुर में त्रिलोचन महादेव मंदिर पर सावन की पहले सोमवार को जलाभिषेक के लिए को भक्तों की लंबी-लंबी लाइन बोल बम के नारे के साथ भक्तों ने बाबा भोलेनाथ का जिला अभिषेक किया वही जिला प्रशासन वह मंदिर । पूरा मंदिर परिसर सीसीटीवी कैमरे से लैस कर दीया गया है। मंदिर के दोनों गेटों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और मेले की भीड़ में कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए सादे वर्दी में पुलिस तैनात रहेगी.

 

09:22 AM

UP Uttarakhand News LIVE: ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर
एक कंपनी के वेयर हाउस में लगी आग
लाखों का सामान जलकर राख
आग पर काबू पाने में जुटी फायर ब्रिगेड

 

08:52 AM

UP Uttarakhand News LIVE: दिल्ली से सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर
PM मोदी से मिल सकते हैं सीएम योगी
27 जुलाई को हो सकती है मुलाकात
पार्टी से शीर्ष नेताओं से मिलेंगे सीएम योगी
27 जुलाई को दिल्ली आएंगे सीएम योगी

 

08:50 AM

Sawan 2024 News Live:  हापुड़ में प्राचीन सिद्धपीठ
सावन के पहले सोमवार पर भोले के भक्तों में आस्था दिखाई दे रही है. रात 12:00 बजे के बाद से ही हापुड़ के प्राचीन शिव मंदिर सबली में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की जलाभिषेक करने के लिए लाइन लग गई. श्रद्धालुओं ने बताया कि वह हापुड़ के प्राचीन सिद्धपीठ शिव मंदिर सबली में जल चढ़ा रहे है.आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में सबली में स्थित शिव मंदिर काफी प्राचीन है. शिवभक्तों की सुविधाओं को देखते हुए भी पुलिस प्रशासन द्वारा यहां सुरक्षा के इंतजाम खड़े किए गए थे.

 

08:47 AM

UP Uttarakhand News LIVE: सीएम योगी का जनता दर्शन कार्यक्रम 
सीएम ने सुनी जनता की समस्याएं 
अधिकारियों को दिए निर्देश 
बड़ी संख्या में पहुंचे लोग 

 

08:41 AM

Sawan 2024 News Live:  गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश: पवित्र श्रावण मास के पहले सोमवार के अवसर पर भक्तों ने दूधेश्वर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।

 

08:34 AM

Nameplate Controversy :कांवड़ यात्रा पर नेम प्लेट का मामला 
यूपी सरकार के आदेश को SC में चुनौती 
यूपी सरकार DGP को बनाया पक्षकार 
SSP मुजफ्फरनगर पक्षकार बनाए गए
सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई 

 

08:21 AM

UP Uttarakhand News LIVE: सपा से जुड़ी बहुत बड़ी ख़बर 
सलीम इकबाल शेरवानी का इस्तीफा नामंजूर 
PDA की उपेक्षा पर इस्तीफा दिया था 
लोकसभा चुनाव परिणाम से सपा गदगद 

 

08:05 AM

Sawan 2024 News Live:  हरिद्वार, उत्तराखंड: सावन माह के पहले सोमवार के अवसर पर श्रद्धालुओं ने हर की पौड़ी पर पवित्र डुबकी लगाई.

 

08:05 AM

UP Uttarakhand News LIVE: कावंड़ यात्रा रूट में नेमप्लेट  के विवाद पर SC सुनवाई करेगा 
सुप्रीम कोर्ट  में दायर याचिका में कांवड़ यात्रा रूटों पर दुकानदारों के नाम लिखने के यूपी सरकार के फैसले को चुनौती दी गई है ।
 एनजीओ 'एसोसिएशन फ़ॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स' की ओर से दायर इस याचिका में यूपी सरकार, डीजीपी, एसएसपी मुजफ्फरनगर को पक्षकार बनाया गया है।
 याचिका में उत्तराखंड सरकार को भी पक्षकार बनाया गया है।यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में हरिद्वार के एसएसपी ने ऐसे निर्देश जारी किए है।

 

07:55 AM
UP Uttarakhand News LIVE: लखनऊ कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी में जुटी जिला और शहर अध्यक्षों की बैठक में हुआ मंथन सपा और कांग्रेस गठबंधन की लड़ने वाली सीटों पर मांगे सुझाव सूत्रों के अनुसार कांग्रेस कम से कम चार सीटों पर चुनाव लड़ने की कर रही तैयारी सपा गठबंधन में उपचुनाव की चार सीटे चाहती है कांग्रेस पार्टी के बेहतर परफॉर्मेंस के लिए पदाधिकारी से मांगे सुझाव
07:54 AM

Sawan 2024 News Live: गोंडा का पृथ्वीनाथ मंदिर 
महाभारत काल का बताया गया मंदिर 
सावन का पहला सोमवार आज
शिवालयों में लगी भक्तों की भीड़ 

07:52 AM

Sawan 2024 News Live:   मुजफ्फरनगर (यूपी): सावन महीने के पहले सोमवार पर भक्तों ने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की।

 

07:51 AM

Sawan 2024 News Live:  महराजगंज के इटहिया शिव मंदिर में हर हर महादेव का जयकार
भारत नेपाल सीमा से सटे मिनी बाबा धाम से मशहूर नेपाल बॉर्डर पर स्थित इटहिया धाम शिव मंदिर पर पूरे सावन महीने में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. सावन के पहले सोमवार सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. बोल बम के जयकारों से पूरा मंदिर गूंज उठा, आपको बता दें यहा पर पड़ोसी राज्य बिहार और पूर्वांचल से हजारों भक्त कांवर लेकर आते हैं जो पंचमुखी शिवलिंग इटहिया धाम को अर्पण कर अपने को धन्य मानते हैं.  मंदिर के व्यवस्थापक मुन्ना गिरी का कहना है कि सैकड़ों वर्ष पूर्व मन्दिर की स्थापना की गई थी. यहां पर श्रावण मास के महीने मेला लगता है जो पूरे महीने चलेगा.

 

07:42 AM

Sawan 2024 News Live:  उत्तर प्रदेश: नोएडा के सनातन धर्म मंदिर में पवित्र श्रावण मास के पहले सोमवार के अवसर पर भक्तों ने पूजा-अर्चना की।

 

07:41 AM
UP Uttarakhand News LIVE: लखनऊ- सभी निगमों में बिजली दर को लेकर सुनवाई पूरी हो चुकी है अब 24 को राज्य सलाहकार समिति की बैठक होगी जिसमें बिजली दर को लेकर अब तक आए फीडबैक पर मंथन होगा विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष अरविंद कुमार की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में ऊर्जा सहित छह विभागों के प्रमुख सचिव, पावर कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक सहित अन्य अधिकारी विचार विमर्श करेंगे.
07:38 AM

Sawan 2024 News Live:  बेरनी रतनपुर का प्राचीन शिव मंदिर 
मंदिर पांचवी सदी में बनाया गया. इस मंदिर का 3 बार  जीर्णोद्धार हो चुका है. शिव मंदिर में अद्भुत शिवलिंग है.
कांवड़ यात्रा की आज से शुरुआत हो गई है.

07:36 AM

Sawan 2024 News Live:  प्रयागराज (यूपी): श्रद्धालुओं ने सावन माह के पहले सोमवार के अवसर पर मनकामेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की.

07:18 AM

UP Uttarakhand News LIVE: बेरनी रतनपुर का प्राचीन शिव मंदिर 
पांचवी सदी में बनाया गया मंदिर 
3 बार हो चुका है जीर्णोद्धार
शिव मंदिर में अद्भुत शिवलिंग 
कांवड़ यात्रा की आज से शुरुआत 

 

07:16 AM

Sawan 2024 News Live:  वाराणसी (यूपी): श्रावण महीने के पहले सोमवार पर काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की गई।

 

07:15 AM

Sawan 2024 News Live:  मेरठ (यूपी): सावन माह के पहले सोमवार के अवसर पर भक्तों ने काली पलटन मंदिर में पूजा-अर्चना की।

 

07:09 AM

Sawan 2024 News Live: ग्वालियर (मध्य प्रदेश): सावन माह के पहले सोमवार के अवसर पर भक्तों ने अचलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की।

 

07:05 AM

Sawan 2024 News Live:गोरखपुर (यूपी): सावन माह के पहले सोमवार के अवसर पर झारखंडी महादेव मंदिर में भक्तों ने पूजा की.

 

06:55 AM

UP Uttarakhand News LIVE: बिजनौर जनसेवा केंद्र मे लगी शार्ट सर्किट से भयंकर आग
बिजनौर के एसआरएस चौक पर आज उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक फोटो स्टेट जनसेवा केंद्र की दुकान में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। देखते ही-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कुछ ही देर में आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया । आग लगने से दुकान में रखा लाखों रुपए कीमत का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वीओ --दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के शहर के सबसे मशहूर चौराहे शक्ति चौक का है जहां मोहल्ला काज़ीपाड़ा के रहने वाले बिलाल पुत्र नसीम ने एवन फ़ोटो स्टेट एव ऑनलाइन जनसेवा केंद्र खोल रखा है।बताया जा रहा है दुकान स्वामी दुकान बंद कर जा चुका था। तभी देर रात दुकान में शॉर्ट सर्किट से अचनाक आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कुछ ही देर में दुकान को पूरी चपेट में ले लिया। आग लगने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया काफी लोगों के भीड़ मौके पर जमा हो गई.

06:55 AM

UP Uttarakhand News LIVE: बिजनौर जनसेवा केंद्र मे लगी शार्ट सर्किट से भयंकर आग
बिजनौर के एसआरएस चौक पर आज उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक फोटो स्टेट जनसेवा केंद्र की दुकान में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। देखते ही-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कुछ ही देर में आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया । आग लगने से दुकान में रखा लाखों रुपए कीमत का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वीओ --दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के शहर के सबसे मशहूर चौराहे शक्ति चौक का है जहां मोहल्ला काज़ीपाड़ा के रहने वाले बिलाल पुत्र नसीम ने एवन फ़ोटो स्टेट एव ऑनलाइन जनसेवा केंद्र खोल रखा है।बताया जा रहा है दुकान स्वामी दुकान बंद कर जा चुका था। तभी देर रात दुकान में शॉर्ट सर्किट से अचनाक आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कुछ ही देर में दुकान को पूरी चपेट में ले लिया। आग लगने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया काफी लोगों के भीड़ मौके पर जमा हो गई.

06:54 AM

Sawan 2024 News Live: हरिद्वार (उत्तराखंड): सावन माह के पहले सोमवार के अवसर पर भक्तों ने दक्षेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की।

 

06:54 AM

Sawan 2024 News Live: हरिद्वार (उत्तराखंड): सावन माह के पहले सोमवार के अवसर पर श्रद्धालुओं ने हर की पौड़ी पर स्नान किया।

06:32 AM

Sawan 2024 News Live: सावन का पहला सोमवार आज 
आज से कांवड़ यात्रा की शुरुआत
शिवालयों में हर-हर महादेव की गूंज 
चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कड़ी 

06:21 AM

Sawan 2024 News Live: मुजफ्फरनगर से बड़ी खबर 
कार सवार ने जलपात्र में मारी टक्कर 
टक्कर लगने से जलपात्र हुआ खंडित 
कांवड़ियों ने कार सवारों को जमकर पीटा 
छपार क्षेत्र के NH-58 का मामला 
पुलिस मौके पर रही मौजूद 

06:20 AM

Sawan 2024 News Live: कंट्रोल रूम पहुंचे SSP 
SSP ने लिया जायजा
5-7 लाख कांवड़ियां हुए रवाना

06:17 AM
UP Uttarakhand News LIVE: यूपी में संगठन और सरकार से जुड़ी खबर सूत्रों के हवाले से खबर विश्व हिंदू परिषद के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने यूपी बीजेपी और सरकार के विभिन्न जिम्मेदारो से मुलाकात की और उनसे अपने मतभेदों को दूर करने और सरकार-पार्टी की बेहतरी के लिए काम करने का आग्रह किया बीजेपी नेताओं और वरिष्ठ मंत्रियों के बीच बेहतर तालमेल और जिम्मेदार व्यवहार का आह्वान करते हुए विहिप पदाधिकारी ने संगठन के लोगों से एक ही दिशा में काम करने को कहा इसके अलावा पूर्वी यूपी क्षेत्र के एक वरिष्ठ प्रचारक ने भी मौर्य के साथ उनके आधिकारिक आवास पर एक निजी बैठक की वरिष्ठ प्रचारक सरकार के अन्य शीर्ष नेताओं के साथ भी लगातार संपर्क में हैं सूत्रों के अनुसार वरिष्ठ प्रचारक ने पार्टी और संगठन के नेताओं से पार्टी के व्यापक हित में काम करने को कहा है
05:57 AM

Sawan 2024 News Live: जय बम भोले के नारों से निकले कावड़ियों की यात्रा
देर रात्रि गंगा जल भरकर काबड़िया शिवालयों के लिए हुए रवाना
लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ समेत अन्य शिव स्थानों के लिए कावड़िया गंगाजल भरकर हुए रवाना
जनपद मैनपुरी के कावड़िया पांचालघाट गंगा तट से काबड़ में जल भरकर हुए रवाना

05:57 AM

Nameplate Controversy :कावंड़ यात्रा रूट में नेमप्लेट  के विवाद पर SC सुनवाई करेगा
सुप्रीम कोर्ट  में दायर याचिका में कांवड़ यात्रा रूटों पर दुकानदारों के नाम लिखने के यूपी सरकार के फैसले को चुनौती दी गई है.   एनजीओ 'एसोसिएशन फ़ॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स' की ओर से दायर इस याचिका में यूपी सरकार, डीजीपी, एसएसपी मुजफ्फरनगर को पक्षकार बनाया गया है.  याचिका में उत्तराखंड सरकार को भी पक्षकार बनाया गया है।यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में हरिद्वार के एसएसपी ने ऐसे निर्देश जारी किए है.

Trending news