Lucknow News: यूपी के माध्यमिक स्कूलों के ट्रांसफर में नहीं चलेगी मनमानी, शिक्षकों और प्रधानाचार्य के तबादले का नया नियम जारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2292442

Lucknow News: यूपी के माध्यमिक स्कूलों के ट्रांसफर में नहीं चलेगी मनमानी, शिक्षकों और प्रधानाचार्य के तबादले का नया नियम जारी

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में इस बार एडेड माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों एव प्रधानाचार्य के इस बार ऑफलाइन तबादले किए जाएंगे. बता दें कि किसी भी स्थिति में पिक एण्ड चूज की परिस्थिती नहीं अपनाई जाएगी..... 

 

secondary school teachers and principals

Lucknow News: एडेड माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों और प्रधानाचार्य के इस बार ऑफलाइन तबादले किए जाएंगे. ऑफलाइन माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव केके गुप्ता ने गुरुवार को आदेश जारी किया है. आदेश में तबादला प्रक्रिया को हर हाल में 30 जून तक पूरा करने के लिए कहा है. अपर शिक्षा निदेशक ने निर्देश दिया कि वह पारदर्शिता के लिए कमेटी का गठन कर सकते है.  

आदेश में क्या है
आदेश में कहा कि स्कूलों के प्रबंधकों से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के बाद डीआईओएस देंगे खाली पदों का विवरण. बता दें कि निराश्रित महिला, असाध्य रोगी, पति-पत्नी दोनों के सरकारी सेवा में हैं तो उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. सभी आवेदनों का परीक्षण करने के बाद अभ्यर्थियों का तबादला किया जाएगा. किसी भी अनियमितता के लिए अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक ही जिम्मेदार होंगे. किसी भी स्थिति में पिक एण्ड चूज की परिस्थिती नहीं अपनाई जाएगी. 

 

और पढ़ें- UP Monsoon Update 2024: गोरखपुर से नोएडा तक भयंकर लू अभी करेगा परेशान, पश्चिमी यूपी में हीटवेव का रेड अलर्ट

 

Trending news