सीएम योगी आज मुरादाबाद की पूरी करेंगे मुराद, 47 साल बाद कुंदरकी में क्या फिर कमल खिलेगा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2410685

सीएम योगी आज मुरादाबाद की पूरी करेंगे मुराद, 47 साल बाद कुंदरकी में क्या फिर कमल खिलेगा

CM Yogi Moradabad Visit:  सीएम योगी का आज मुरादाबाद दौरा है. कुंदरकी उपचुनाव से पहले इस दौरे को खास माना जा रहा है. यहां वह लटकी योजनाओं को हरी झंडी दिखाने के साथ ही युवाओं को रोजगार मेले में निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराएंगे.

सीएम योगी आदित्यनाथ फाइल फोटो

CM Yogi Moradabad Visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को मुरादाबाद में करीब 400 करोड़ रुपये की 294 परियोजनाओं की सौगात देंगे. सीएम योगी का ये दौरा कुंदरकी विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर खास माना जा रहा है. कुंदरकी में स्टेडियम, सड़क समेत कई लटकी योजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे. साथ ही पाटी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे.

सीएम योगी देंगे कई सौगात 
सीएम योगी रतनपुर कला गांव में तीन एकड़ में बन रहे मिनी स्टेडियम, कुंदरकी में 47.51 किलोमीटर की सड़क चौड़ीकरण निर्माण जैसी विकास परियोजनाओं की सौगात के साथ रामपुर रोड पर आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल में लग रहे वृहद रोजगार मेले में निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराएंगे.

कुंदरकी में बीजेपी के लिए चुनौती
यूपी उपचुनाव की सभी 10 सीटों पर जीत की हुंकार भरने वाली बीजेपी के लिए कुंदरकी सीट पर परचम लहराना आसान नहीं है. मुरादाबाद मंडल में पार्टी की राह आसान नहीं रही है. खास तौर पर कुंदरकी सीट बीजेपी के लिए चुनौती भरी रही है. आंकड़े देखें तो बीजेपी यहां एक बार परचम लहरा पाई है, जब 31 साल पहले 1993 में  चंद्र विजय सिंह बीजेपी के सिंबल पर चुनाव जीते थे.

जियाउर रहमान वर्क थे विधायक
कुंदरकी सीट संभल लोकसभा में आती है. सपा के जियाउर रहमान वर्क यहां से विधायक थे, जो इस बार संभल से सांसद बने हैं. 60 फीसदी मुस्लिम बाहुल्य वाली इस सीट पर जीत भाजपा के लिए कड़ी चुनौती होगी. कुंदरकी सीट पर 2007 का चुनाव छोड़ दें तो 2002 से समाजवादी पार्टी का कब्जा है. यहां मुस्लिम दलित वोटर निर्णायक भू्मिका में हैं.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Moradabad News प्रदेश की हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

सपा पर नरम कांग्रेस पर गरम... मायावती ने राहुल गांधी की भारत DOJO यात्रा के बहाने फिर सुनाई खरी-खरी

UP Politics: प्रयागराज से लेकर जौनपुर तक, पूर्वांचल के महारथियों के सहारे महाराष्ट्र फतह करेगी सपा

 

 

 

Trending news