UP: शामली में पुलिस ने अवैध हथियार कारखाने पर छापा, एक गिरफ्तार
Advertisement

UP: शामली में पुलिस ने अवैध हथियार कारखाने पर छापा, एक गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि एक अलग घटना में, बिडोली जांच चौकी पर 35 लाख रुपये मूल्य की शराब के 700 कार्टन से भरा एक ट्रक जब्त किया गया. 

फाइल फोटो

शामली: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक अवैध हथियार कारखाने पर छापा मार कर 12 पिस्तौल और एक बंदूक के साथ बड़ी संख्या में कारतूस जब्त किए गए. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि एक अवैध हथियार कारखाने पर छापा मारा गया और हथियारों की अवैध आपूर्ति में संलिप्त एक व्यक्ति, कामिल को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने बताया कि एक अलग घटना में, बिडोली जांच चौकी पर 35 लाख रुपये मूल्य की शराब के 700 कार्टन से भरा एक ट्रक जब्त किया गया. झिंझाना के स्टेशन हाउस अधिकारी ओ पी चौधरी ने कहा कि ट्रक हरियाणा से आ रहा था.

उन्होंने बताया कि तीन में से दो कथित तस्करों, अरुज सिंह और जोगेंद्र को गिरफ्तार किया गया, जबकि तीसरे तस्कर का पता लगाने के प्रयास जारी हैं. चौधरी ने बताया कि आरोपी पर पहले भी हरियाणा से बिहार में शराब की तस्करी करने को लेकर मामला दर्ज किया गया था.

Trending news