पूर्वा एक्सप्रेस हादसा: रेलवे ने जारी किए हेल्‍पलाइन नंबर, 13 ट्रेनों का रूट बदला
Advertisement

पूर्वा एक्सप्रेस हादसा: रेलवे ने जारी किए हेल्‍पलाइन नंबर, 13 ट्रेनों का रूट बदला

कानपुर के पास रूमा गांव के पास हादसे में करीब 20 लोगों के घायल होने की खबर है. उन्‍हें कानपुर इलाज के लिए भेजा जा रहा है. हादसे के बाद रेलवे ने हेल्‍पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.

कानपुर के पास रेल हादसा. फोटो ANI

नई दिल्‍ली : हावड़ा से दिल्‍ली की ओर आ रही पूर्वा एक्‍सप्रेस शुक्रवार देर रात हादसे का शिकार हो गई. कानपुर के रूमा क्षेत्र में इस ट्रेन के 12 डिब्‍बे पटरी से उतर गए हैं. इनमें से 4 डिब्‍बे पलट गए. हादसे में करीब 20 लोगों के घायल होने की खबर है. उन्‍हें कानपुर इलाज के लिए भेजा जा रहा है. हादसे के बाद रेलवे ने हेल्‍पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.

 

रेलवे की ओर से जारी हेल्‍पलाइन नंबर हैं. 033-26402241, 033-26402242, 033-26402243 और 033-26413660. इसके अलावा भी रेलवे की ओर से जारी नंबर ये हैं- 1072, 0512-2333111, 0512-23333112, 0512-23333113. इनके साथ ही 9454401075, 9454400384, 9454403738, 9454401463 हैं. वहीं हादसे के बाद दिल्‍ली-हावड़ा रेल रूट पर 13 ट्रेनों के  रूट बदल दिए गए हैं. साथ ही 11 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.

Trending news