Raksha Bandhan Wishes: दूर हैं तो क्या हुआ, इन खूबसूरत मैसेज से भाई बहन का रिश्ता और होगा मजबूत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1845046

Raksha Bandhan Wishes: दूर हैं तो क्या हुआ, इन खूबसूरत मैसेज से भाई बहन का रिश्ता और होगा मजबूत

Raksha Bandhan Wishes In Hindi:  भाई-बहन के बीच चाहे कितनी भी लड़ाई हो लेकिन उनका प्यार कम नहीं होता... ये मैसेज भेजकर आप दोनों एक दूसरे को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दे सकते हैं...आपके बीच संबंध और बढ़ जाएगा...

 

Raksha Bandhan Wishes: दूर हैं तो क्या हुआ, इन खूबसूरत मैसेज से भाई बहन का रिश्ता और होगा मजबूत

Raksha Bandhan Wishes In Hindi: सनातन धर्म में रक्षाबंधन एक ऐसा त्योहार है, जो देश के सभी राज्यों में मनाया जाता है. राखी के दिन बहन अपने भाई को राखी बांधती है और भाई बहन को उसकी रक्षा का वचन देता है. ज्योतिष के अनुसार, इस साल रक्षाबंधन बहुत ही शुभ और अद्भुत संयोग में पड़ने जा रहा है. जिसका प्रभाव राशियों पर भी पड़ेगा. तीन राशियों पर ये योग ज्यादा असर दिखाएगा. इस साल रक्षाबंधन 30 अगस्त, दोपहर 12 बजकर 29 मिनट से लेकर 31 अगस्त सुबह 8 बजकर 35 मिनट तक मनाया जाएगा.  इस मौके पर कई भाई-बहन घर अपने घर से दूर रहते हैं. जिसके कारण राखी के इस खास पर्व को सेलिब्रेट नहीं कर पाते हैं. भाई-बहन अगर एक दूसरे से दूर हैं तो घर बैठ मैसेज के जरिए बधाई दे सकते हैं.

रक्षाबंधन पर अपने भाई को बांधे रुद्राक्ष वाली राखी, पूरी साल नोटों से भरी रहेगी जेब, रहेंगे सेहतमंद

राखी के 10 खास मैसेज

 

1- राखी का त्योहार है
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बंधा एक धागे में
भाई बहन का अटूट प्यार है.
Happy Raksha Bandhan !

2- सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुख में साथ रहना
जीवन की खुशिया है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना.
Happy Raksha Bandhan !

3- कच्चे धागों से बनी डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी
बहन के प्यार का प्रतीक है राखी.
Happy Raksha Bandhan 2023 !

4- बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता.
Happy Raksha Bandhan 2023 !

5-जन्मों का ये बंधन है
स्नेह और विश्वास का
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता
जब बंधता है धागा प्यार का.
Happy Raksha Bandhan 2023 !

6- सूरज की तरह चमकते रहो
फूलों की तरह महकते रहो
यही दुआ है इस बहन की
आप सदा खुश रहो.
Happy Raksha Bandhan 2023

Rakhi Thali Decoration: रक्षाबंधन चाहें 30 को मनाएं या 31 के दिन, इस राखी अपनी थाली को ऐसे करे डेकोरेट

7-रब का मिले आशीर्वाद
सदा बना रहे अपनों का साथ
गमों से न हो कभी तेरा सामना
है ईश्वर से यही मेरी मनोकामना.
Happy Raksha Bandhan 2023 !

8-बहन के हाथों में भाई का हाथ है
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है.

Happy Raksha Bandhan 2023 !

9-चंदन का टीका,रेशम का धागा
सावन की सुगंध, बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्यौहार.
Happy Raksha Bandhan 2023 !

Rakhi Special Laddu Recipe: रक्षाबंधन पर भाई के लिए बनाएं टेस्टी मूंग दाल के लड्डू, जानें इसकी आसान रेसिपी

10- कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी।
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के स्नेह का पवित्र प्रतीक है राखी.
 Happy Raksha Bandhan 2023 !

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा. 

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर भाई को राखी के साथ जरूर बांधे कलावा, टल जाएगी हर विपदा

रक्षाबंधन के बाद कलाई से उतारकर फेंक देते हैं राखी? भूल से भी न करें ये गलती...वरना

 

 

Trending news