Janmashtami 2024: जन्माष्टमी पर 26 अगस्त को आपके शहर में स्कूल खुलेंगे या होगी छुट्टी, दूर कर लें कंफ्यूजन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2392493

Janmashtami 2024: जन्माष्टमी पर 26 अगस्त को आपके शहर में स्कूल खुलेंगे या होगी छुट्टी, दूर कर लें कंफ्यूजन

Janmashtami 2024: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. उत्तर प्रदेश के लिए तो यह एक बड़ा त्योहार है. यहां के मथुरा, वृंदावन में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का एक अलग ही उत्साह देखा जाता है.

Janmashtami 2024

Krishan Janmashtami 2024 School Holiday: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार देशभर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. उत्तर प्रदेश के मथुरा, वृंदावन में भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का एक अलग ही उत्साह होता है. इस साल जन्माष्टमी 26 अगस्त, 2024 को मनाया जाएगा. हालांकि इस दिन ज्यादातर ऐसा ही होता है कि सभी स्कूलों, कॉलेजों और ऑफिस में छुट्टी होती है. हालांकि कई जगहों पर स्कूलों को जनमाष्टमी के मौके पर भी खोला जाता है. आइए जानें इस दिन छुट्टियों के बारे में. 

26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
दरअसल, अगले हफ्ते यानी 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी है और इस दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिवस मनाया जाता है. इस पावन पर्व को पूरे उत्तर भारत में पूरे उत्साह से मनाया जाता है. इस मौके पर तमाम शिक्षण संस्थान के साथ ही कार्यालयों को भी बंद रखा जाता है. इस बार कई राज्यों में जन्माष्टमी पर स्कूलों में अवकाश है तो कई जगहों पर अवकाश नहीं है. 

दही हांडी का त्योहार 27 अगस्त को 
26 अगस्त, 2024 के दिन स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश होगा या नहीं इसे लेकर बहुत लोगों को कंफ्यूजन है, आइए जानते हैं कि आपके शहर में स्कूल खुले होंगे इस दिन या नहीं. जन्माष्टमी 26 अगस्त, 2024 को है तो वहीं दही हांडी का त्योहार 27 अगस्त, 2024 को है.  

जिन जगहों पर जन्माष्टमी के दिन स्कूलों को खुला रखा जाएगा यानी जहां पर जन्माष्टमी के दिन छुट्टी नहीं होगी वो हैं- 
अगरतला, आईजोल, बेलापुर (महाराष्ट्र)
बेलगांव (बेलगावी), बेंगलुरू, भोपाल
गुवाहाटी, इम्फाल, ईटानगर, कोच्चि
कोहिमा, मुंबई, नागपुर
नई दिल्ली, पणजी, तिरुवनंतपुरम

जिन जगहों पर जन्माष्टमी के दिन अवकाश होगा, वो हैं- 
अहमदाबाद, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई
देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर
जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ
पटना, रायपुर,रांची, शिलांग
शिमला और श्रीनगर. 
हालांकि आपको एक बार जरूर अपने क्षेत्र के स्कूल प्रशासन से संपर्क कर अपना कंफ्यूजन दूर करना चाहिए कि आखिर जन्माष्टमी के दिन स्कूल खुले होंगे या छुट्टी होगी.

और पढ़ें- Janmashtami 2024: इस जन्माष्टमी लड्डू गोपाल को घर लाने का सोच रहे हैं? मूर्ति के साइज से लेकर शृंगार तक ये जरूरी नियम जान लें 

और पढ़ें- Janmashtami 2024: जन्माष्टमी पर जप लें भगवान श्रीकृष्ण के ये 108 नाम, बन जाएंगे बिगड़े काम!

और पढ़ें- Saturn Transit 2024: इन तीन राशियों के घर 85 दिनों तक होगी धनवर्षा, शनिदेव के गोचर से बदल जाएगी जिंदगी

Trending news